कोटा। राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग चैंपियनशिप में मेडल जीत चुके खिलाड़ियों ने मंगलवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात कर अपनी पीड़ा व्यक्ति की। इस दौरान खिलाड़ियों ने नेशनल कोच अशोक पाल सिंह के नेतृत्व में खेल कोटे से अपने शस्त्र का लाइसेंस बनाने की मांग को लेकर लोकसभा अध्यक्ष बिरला को ज्ञापन भी सौंपा।
कोच अशोक पाल सिंह ने स्पीकर बिरला को बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी को क्वालीफाई करने में करीबन 5 साल लगते हैं। इसके बाद ही वह शूटिंग में प्रयुक्त होने वाले वेपन के लिए लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकता है।
नेशनल क्वालीफाई करने के बाद फायर आर्म्स लाइसेंस अनिवार्य होता है। क्योंकि लाइसेंस जारी होने के बाद ही खिलाड़ी अपना वेपन विदेश से आयात करवा सकता है। ऐसे में, लाइसेंस के अभाव में खिलाड़ियों की विभिन्न शूटिंग चैम्पियनशिप की तैयारी प्रभावित हो रही है। उन्हें मजबूरन किराए के शस्त्र लेकर काम चलाना पड़ रहा है। जो आर्थिक रूप से काफी महंगे हैं।
उन्होंने कहा कि कोटा से तकरीबन एक दर्जन से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुके हैं। इन सब खिलाड़ियों ने प्रशासनिक औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए सीआईडी, पुलिस, फॉरेस्ट की एनओसी ले ली है।
इसके बावजूद भी इनके आवेदन डीएम कार्यालय में लंबित है इसके अलावा जिनको पूर्व में लाइसेंस मिल चुके हैं, उनका नवीनीकरण भी नहीं किया जा रहा है। इन सभी खिलाडियों के अनुज्ञापत्र जल्दी जारी किए जाएं।
इस दौरान शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडलिस्ट साधना बूलीवाल, भावेश शर्मा, अक्षयराज सिंह, खुशी जडेजा, अनीश गोयल, ज्योति शर्मा, पीयूष शर्मा, आर्यन सिंह, चैतन्य मोदी समेत कई अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।

