शिक्षा सहकारी 696 को हरित योद्धा एवं हाड़ौती गौरव सम्मान से नवाजा

0
9

कोटा। शिक्षा विभाग कर्मचारीगण सहकारी सभा 696 कोटा-बारां को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसाइटी द्वारा हरित योद्धा एवं हाड़ौती गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया।

शिक्षा सहकारी के अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल ने बताया कि शिक्षा सहकारी का हाड़ौती गौरव एवं हरित योद्धा के रूप में सम्मान होना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि शिक्षा सहकारी का यह सम्मान संस्था के प्रत्येक सदस्य का सम्मान है। वर्तमान संचालक मंडल सहकारी एवं सदस्यों के मान सम्मान के लिए कृत संकल्पित है।

सहकारी सभा को यह सम्मान पौधरोपण, स्कूलों में वाटिका निर्माण, स्कूलों में स्काउट गाइड को यूनिफॉर्म वितरित करने, स्कूलों में भौतिक संसाधन उपलब्ध करवाने, रक्तदान शिविर आयोजित करने सहित सामाजिक सरोकारों में सहभागिता के साथ उल्लेखनीय सेवाओं के लिए दिया गया है।

सहकारी के मंत्री जमनालाल गुर्जर ने बताया कि हरित योद्धा सम्मान संस्था अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल एवं संचालक पूनम गौतम ने प्राप्त किया तथा हाड़ौती गौरव सम्मान अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल, उपाध्यक्ष महेंद्र नागर एवं संचालक धर्मेंद्र मेघवाल ने प्राप्त किया।

उल्लेखनीय है कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलसावा में ढाई सौ पौधों का रोपण एवं फेंसिंग, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बमोरी में 250 पौधरोपण एवं फेंसिंग, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सुल्तानपुर में फेंसिंग एवं 200 पौधों का रोपण, वन विभाग लाडपुरा रेंज फेज 2 में 2060 पौधों का रोपण, आंवली वन क्षेत्र में 200 पौधों का रोपण और सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट कोटा परिसर में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास में वाटिका विकसित करने हेतु फेंसिंग कार्य किया गया है।