शिक्षा एवं स्टूडेंट्स केयर के मामले में कोटा जैसा इकोसिस्टम किसी और शहर में नहीं

0
10

मोशन एजुकेशन के 19वें स्थापना दिवस समारोह के तहत हुए कई आयोजन

कोटा। मोशन एजुकेशन ने इस साल अपना 19वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। द्रोणा-2 कैंपस में आयोजित मुख्य समारोह में फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने कहा कि शिक्षा और स्टूडेंट्स केयर के मामले में कोटा जैसा इकोसिस्टम देश में कहीं और नहीं है। कोटा अब सिर्फ पढ़ाई का शहर नहीं, बल्कि सर्विस, केयर और क्वालिटी का नंबर वन मॉडल बन चुका है।

उन्होंने कहा कि मोशन 18 साल पूरे कर 19वें वर्ष में कदम रख चुका है। एक समय था जब कोटा में न अच्छे एजुकेटर ज्यादा थे और न ही एडवांस कंटेंट। लेकिन आज स्थिति बिल्कुल अलग है। यहां की कोचिंग ने ऐसा वातावरण तैयार कर दिया है, जहां शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों की देखभाल दोनों सर्वोच्च प्राथमिकता पर हैं।

नितिन विजय ने कहा कि बच्चे, पेरेंट्स और शिक्षा जगत, तीनों ने मोशन पर भरोसा जताया है और यह भरोसा ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। हमारा फोकस स्टूडेंट्स का समय बचाने और उन्हें 2X लर्निंग यानी दोगुनी तेजी से सीखने का अनुभव देने पर है।

पेरेंट्स से भी वादा है कि बेहतर सेवा मिनिमम प्राइस पॉइंट पर मिलेगी। इसी वजह से मोशन आज वैल्यू फॉर मनी और उच्च चयन प्रतिशत के लिए जाना जाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बच्चों के प्रति प्रेम, उनकी केयर और शिक्षा में ईमानदारी ही मोशन की असली पहचान है।

समारोह में संस्थान के चैयरमैन सुरेंद्र विजय, डायरेक्टर सुशीला विजय, डॉ. स्वाति विजय, ज्वाइंट डायरेक्टर रामरतन द्विवेदी, अमित वर्मा समेत पूरा स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने नए शैक्षणिक वर्ष के लिए बेहतर लक्ष्य तय करने और टीम स्पिरिट को मजबूत करने पर जोर दिया।

शिक्षा जागरूकता रैली के साथ हुआ आगाज
चार दिवसीय स्थापना दिवस समारोह के तहत गुरुवार से रविवार तक कई कार्यकमों का आयोजन हुआ। आगाज शिक्षा जागरूकता रैली के साथ हुआ। द्रोण-2 कैंपस से शुरू यह रैली एरोड्रोम, किशोर सागर तालाब, घोड़े वाला सर्किल, गुमानपुरा फ्लाईओवर, सीएडी चौराहा, जवाहर नगर फ्लाईओवर होते हुए वापस कैंपस पहुंची। नितिन विजय ने रैली को एकता, उत्साह और जिम्मेदारी का प्रतीक बताया।

रैली के दौरान मोशन में पांच साल पूरे कर चुके कर्मचारियों का साफा बांधकर सम्मान किया गया, जिसने कार्यक्रम में उत्साह और भी बढ़ा दिया। इसके अलावा सिटी मॉल में आयोजित क्विज और प्रश्नोत्तरी में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को उपहार दिए गए। स्थापना दिवस के दौरान हुए इन आयोजनों ने छात्रों, पेरेंट्स और कर्मचारियों के बीच एक सकारात्मक और प्रेरक माहौल बना दिया।