व्यापार संघो व वार्ड पार्षदों के सहयोग से नदी पार क्षेत्र में शुरू होगा स्वच्छता अभियान

0
52

कुन्हाडी व्यापार संघ के शपथ ग्रहण समारोह में कोटा व्यापार महासंघ ने की घोषणा

कोटा। कुन्हाडी व्यापार संघ का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को एक रिसॉर्ट पर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि कोटा शहर को पर्यटन नगरी की दिशा में आगे बढ़ाना है तो, शहर को स्वच्छ एवं अतिक्रमण मुक्त बनाने के साथ साथ का सुगम यातायात के लिए भी कार्य करना होगा।

उन्होंने कहा कि कुन्हाड़ी क्षेत्र में चंबल रिवर फ्रंट का प्रवेश द्वार है। त्रिकूटा मंदिर भी इसी क्षेत्र में आता है। कोटा आने वाला हर पर्यटक यहां आता है। व्यापार महासंघ चाहता है कि इस क्षेत्र के व्यापार संघ क्षेत्र के वार्ड पार्षद के साथ मिलकर शीघ्र ही इस क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाएं। ताकि बाहर से आने वाले विजिटर को शहर सुंदर दिखे।

यह अभियान पूरे शहर में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर की व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए क्षेत्र के व्यापार संगठनों को जिम्मेदारी दी जाएगी। क्षेत्र के व्यापार संघ वहां के वार्ड पार्षदों के सहयोग से अपने अपने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाएंगे।

इस अवसर पर नगर निगम के वार्ड पार्षद एवं पूर्व प्रतिपक्ष नेता अनिल सुवालका ने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ व होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन कोटा को पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए तीव्र गति के साथ कार्य कर रहे हैं। इस दिशा में निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हो रहे हैं। पर्यटक नगरी की ओर बढ़ रहे कोटा को सहयोग करने में हम सभी को आगे आना होगा।

उन्होंने कहा की कुन्हाड़ी व्यापार संघ चम्बल रिवर फ्रंट के बिल्कुल नजदीक में स्थित है। वे चाहते हैं कि व्यापार महासंघ आसपास के सभी पर्यटन स्थलों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए क्षेत्रीय व्यापार संगठनो एवं वार्ड पार्षदों के साथ स्वच्छता अभियान चालू किया जाए। उसके लिए क्षेत्र के सभी वार्ड पार्षद मोहल्ले की समितियों को संयुक्त रूप से प्रयास करने होंगे।

समारोह में मौजूद पार्षद अनूप कुमार एवं नवल सिंह हाड़ा ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही। बालिता रोड व्यापार समिति के अध्यक्ष उत्तम शर्मा ने भी कहा कि उनकी संस्था भी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान वार्ड पार्षद के साथ मिलकर चलाएगी।

महासंघ के क्रांति जैन व महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि 2 जनवरी 2026 को कोटा में कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट का उद्घाटन चंबल रिवर फ्रंट के वेस्टसाइट के शोर्य घाट पर आयोजित किया जा रहा है, जिससे पहले इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाना चाहिए। आगे भी ऐसी व्यवस्थाओं को स्थायित्व दिए जाने के लिए कार्य किया जाना चाहिए। शीघ्र इसके लिए कुन्हाडी क्षेत्र में एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर कुन्हाडी व्यापार संघ के अध्यक्ष पंकज गुप्ता व सचिव जय प्रकाश सिंह ने कहा कि वे ट्रैवल मार्ट के उद्घाटन से पूर्व यहां की व्यवस्थाओं को विकसित करने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे। क्षेत्र के व्यापारियों के साथ-साथ वार्ड पार्षद एवं विकास समितियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चला कर क्षेत्र को बहुत सुंदर बनाने का कार्य करेंगे।

2 जनवरी से 4 जनवरी तक कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के आयोजन को मध्यनजर रखते हुए वे कुन्हाडी क्षेत्र के बाजारों में विशेष रूप से सजावट कर स्वागत द्वार बनाएंगे। समारोह में मुख्य अतिथि जैन एवं माहेश्वरी ने कुन्हाड़ी व्यापार संघ की कार्यकारिणीके पदाधिकारीयों को पद गोपनीयता की शपथ दिलाई।