होलसेल क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण
कोटा। न्यू क्लॉथ मार्केट स्थित हॉल में होलसेल क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन का शपथग्रहण समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया। समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने नवगठित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष कन्हैयालाल ग्वालानी, उपाध्यक्ष शंकर निहालानी, सचिव नरेश राजानी, सह सचिव जिनेश जैन, कोषाध्यक्ष रमेश केदावत एवं कार्यकारिणी सदस्य सहित कुल 11 पदाधिकारी शामिल हैं।
इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, पुलिस उपाधीक्षक राजेश टेलर, सर्किल इंस्पेक्टर संतोष चंद्रावत सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि और व्यापारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि राकेश जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का समाधान प्रशासन स्तर पर प्राथमिकता से कराया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों को शासन की योजनाओं और सुविधाओं का पूरा लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष कन्हैयालाल ग्वालानी ने कहा कि कोटा का क्लॉथ मार्केट हाड़ौती क्षेत्र का सबसे बड़ा कपड़ा बाजार है, जहां मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी व्यापारी और ग्राहक आते हैं। ऐसे में पार्किंग, ट्रैफिक प्रबंधन और जनसुविधाओं की व्यवस्था को दुरुस्त करना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि मार्केट की इमारत को बने लगभग 26 वर्ष हो चुके हैं, इसलिए शीघ्र ही भवन के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। साथ ही व्यापारियों के हितों की रक्षा और बाजार के समग्र विकास को एसोसिएशन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

