व्यवस्था में परिवर्तन के लिए किसान का संगठित होना आवश्यक: तरूण कुमार

0
16

कोटा। भारतीय किसान संघ कोटा महानगर की बैठक अध्यक्ष बृजराज नागर की अध्यक्षता में बलदाऊ भवन (कोटा संभाग कार्यालय) काला तलाव पर संपन्न हुई।

बैठक में जिला संगठन मंत्री तरुण कुमार ने महानगर के कार्यकर्ताओं एवं किसान बन्धुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय किसान संघ का प्रत्येक कार्यकर्ता व्यवस्था परिवर्तन करने में सक्षम है, परंतु किसानों को संगठित होने की आवश्यकता है।

किसानों को संगठित करने का कार्य ग्राम समिति के गठन एंव मासिक बैठक के द्वारा सरलता एवं सहजता से पूर्ण हो सकता है। संगठित ग्राम समितियां प्रशिक्षित होगी तो प्रशिक्षित कार्यकर्ता हर प्रकार की समस्याओं का स्वयं समाधान करने की क्षमता को विकसित कर सकेंगे। संगठित होकर संख्या बल में हम ऊभर के आएंगे तो हर व्यवस्था में हम जो चाहेंगे वह परिवर्तन लाने में सक्षम और शक्ति संपन्न हो सकेंगे।

इस दौरान कोटा कृषि विश्वविद्यालय के कृषिवैज्ञानिक डॉ. श्रवण ने ग्राम समिति का गठन करने और जैविक खेती के विषय पर अपने विचार रखे। दूसरी ओर मृदा विज्ञान के वैज्ञानिक डॉ. विनोद द्वारा मृदा परीक्षण कर जैविक खेती के लिए मृदा तैयार करने एवं फसल चक्र करके उन्नत फसलों का उत्पादन एवं उनसे किसान द्वारा बीज का उत्पादन करने के बारे में चर्चा की।

महानगर अध्यक्ष बृजराज नागर द्वारा कार्यकारिणी के सदस्यों की सहमति प्राप्त कर पंचायत के प्रभारी नियुक्त किए। आगामी महानगर के प्रशिक्षण एवं वन विहार के कार्यक्रम की योजना बनाई। जिसमें 24 अगस्त को महानगर का वन विहार आयोजित करने का निर्णय हुआ।

महानगर मंत्री माणकचंद यादव ने महानगर की नियमित मासिक बैठक और कार्यकारिणी की सक्रियता, रचनात्मक कार्यों के द्वारा समाज से जुड़कर उसको पूर्ण करने की बात कही।बैठक के दौरान महानगर संरक्षक जमनालाल नागर ने भी अपने विचार रखे।

बैठक के दौरान महानगर सहमंत्री सेवानिवृत सैन्य अधिकारी (कप्तान) रामसहाय उपाध्याय, महानगर उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, विद्युत प्रमुख राजेश नागर, युवा प्रमुख हरिराज सिंह, एडवोकेट पुष्पेंद्र, संभाग कार्यालय सहमंत्री हेमराज नागर, मीडिया प्रभारी कमलेश जांगिड़, संभाग सहमंत्री रमेश नागर, देवीशंकर, महावीर, जगदीश, सत्यनारायण, दिनेश समेत बोरखेड़ा, काला तालाब, चंद्रेशल, नौटाना, रोटेदा, रंगपुर, दसलाना, सोगरिया से किसान उपस्थित रहे।