वैश्विक बाजारों में गिरावट से सेंसेक्स 263 अंक लुढ़क कर 40 हजार से नीचे

0
523

मुंबई। वैश्विक बाजारों में गिरावट के कारण घरेलू बाजार में भी भारी बिकवाली है। बीएसई सेंसेक्स 263.38 अंक नीचे 39,659.08 पर और निफ्टी 82.20 अंक नीचे 11,647.40 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में बिकवाली को ऑटो और बैंकिंग शेयर लीड कर रहे हैं। निफ्टी बैंक इंडेक्स में 200 अंकों की गिरावट है।

निफ्टी में टाइटन और एलएंडटी के शेयरों में 4-4 फीसदी की गिरावट है। टाटा मोटर्स और ओएनजीसी के शेयरों में भी 2-2 फीसदी की गिरावट है। जबकि एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 1-1 फीसदी की तेजी है। सुबह बीएसई सेंसेक्स 385.29 अंक नीचे 39,537.17 पर और निफ्टी 96.30 अंक नीचे 11,633.30 पर खुला था।

इन शेयरों पर रहेगी नजर

  • तिमाही नतीजे – गुरुवार को मारुति सुजुकी, बीपीसीएल, इंटरग्लोब एविएशन, हैवल्स इंडिया, आईडीबीआई बैंक, वोडाफोन आइडिया, टीवीएस मोटर और बैंक ऑफ बड़ौदा अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।
  • लॉर्सन एंड टुब्रो – कंपनी का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 12% गिरकर 31 हजार 35 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी ने 18 रुपए प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड भी घोषित किया है। इस दौरान कंपनी का इंटरनेशनल रेवेन्यू 12 हजार 148 करोड़ रुपए रहा है।
  • एक्सिस बैंक – बैंक का शुद्ध फायदा सितंबर तिमाही में 1,683 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले समान तिमाही में बैंक को 112 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था। बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) इसी दौरान 20 पर्सेंट बढ़कर 7,326 करोड़ रुपए रही है। शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) 3.58 पर्सेंट पर रही है।
  • यस बैंक – बैंक ने बुधवार को बताया कि एसबीआई के मनोनीत डायरेक्टर स्वामीनाथन जानकीरमन ने यस बैंक के बोर्ड से 28 अक्टूबर 2020 को इस्तीफा दे दिया है।
  • हीरो मोटोकॉर्प – दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9.05% बढ़कर 963.82 करोड़ हो गया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 883.78 करोड़ रुपए रही थी।

बुधवार को बाजार का हाल
कल बीएसई सेंसेक्स 599.64 अंक नीचे 39,922.46 पर और निफ्टी 159.80 अंक नीचे 11,729.60 पर बंद हुआ था। बुधवार को बाजार की गिरावट को बैंकिंग और आईटी शेयरों ने लीड किया। निफ्टी बैंक इंडेक्स 537 अंक नीचे बंद हुआ था। कल निफ्टी में इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी के शेयर 3-3 फीसदी नीचे बंद हुए थे। जबकि भारती एयरटेल का शेयर 3% ऊपर हुआ था। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 142.25 अंक ऊपर 40,664.35 पर और निफ्टी 33.2 अंक ऊपर 11,922.60 पर खुला था।