वैश्य समाज के सभी घटकों में रोटी के साथ बेटी व्यवहार भी हो: माहेश्वरी

0
26

अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के जिलाध्यक्ष बनने पर अशोक माहेश्वरी का किया स्वागत

कोटा। जन सेवा समिति द्वारा मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अशोक माहेश्वरी का उनके निवास स्थान पर जाकर साफा माला एवं गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।

समिति के अध्यक्ष मनोज जैन टोंग्या ने बताया कि अशोक माहेश्वरी कई वर्षों से कोटा व्यापार संघ से जुड़े हुए हैं। इनके कार्यकाल में आज कोटा व्यापार संघ तरक्की पर तरक्की करता जा रहा है। माहेश्वरी के जिला अध्यक्ष बनने से संपूर्ण कोटा वैश्य समाज में खुशी की लहर है।

इस मौके पर नव नियुक्त अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि उन्हें कोटा अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने वैश्य समाज के सभी घटकों को साथ लेकर नये आयाम स्थापित करने का विश्वास दिलाया।

उनकी कोशिश रहेगी कि वैश्य समाज के सभी घटकों में रोटी के व्यवहार के साथ-साथ बेटी व्यवहार भी हो। उन्होंने कहा कि अंतिम पंक्ति में बैठे हुए वैश्य समाज के व्यक्ति को साथ लेकर चलने का भी प्रयास करेंगे।

स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से जन सेवा समिति के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद जैन (डड्डा), अध्यक्ष मनोज जैन टोंग्या, खंडेलवाल सरावगी जैन समाज के अध्यक्ष अशोक पहाड़िया, महामंत्री महावीर शाह, पप्पू लुहाड़िया, राज़कुमार लुहाड़िया एवं चंद्र प्रकाश सिंघल मौजूद रहे।