एसआईआर को लेकर जागरुकता का देंगे संदेश, 50 तरह की सब्जी से बनेगा रामाभाजा
कोटा। कोटा जिला वैश्य महासम्मेलन द्वारा वैश्य अन्नकूट महोत्सव व वैश्य महासंगम का भव्य आयोजन आज रविवार को सीएडी ग्राउंड में किया जाएगा। मुख्य संयोजक महेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे, अध्यक्षता विधायक शांति धारीवाल करेंगे। अतिविशिष्ट अतिथि शिक्षा मंत्री मदद दिलावर, उर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, विधायक कल्पना देवी होंगी।
जिलाध्यक्ष दिनेश विजय ने बताया कि इस अवसर पर समाज की प्रतिभाएं जिसने समाज को गौरान्वित किया है, उनका सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर विशेष रूप से एसआईआर को लेकर जिला प्रशासन का काउंटर होगा जो अहम जानकारियां देगा।
जिला अध्यक्ष दिनेश विजय ने बताया कि शनिवार को नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश बिरला द्वारा भोजन शाला का मां अन्नपूर्णा की पूजन के साथ शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही युवती, युवक व महिलाओं की अलग से बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
एक घंटे में बनेगी 2400 रोटियां
भोजन समिति के संयोजक रामविलास जैन व द्वारका प्रसाद खंडेलवाल ने बताया कि 25 हजार लोगों के लिए भोजन प्रसादी बनाई जा रही है, जिसमें 50 तरह की सब्जी से रामबाजा बनाया जा रहा है। इसके साथ ही 40 क्विंटल आटा, 25 किग्रा. शक्कर, 100 तेल के पीपे, 30 देसी घी के पीपे, 50-50 किलो हल्दी, धनिया, मिर्ची, 3 हजार किग्रा. हरी सब्जी, आंवला का आचार, मूंग की दाल का हलवा, दूध की नुकती बनेगी। इस आयोजन में रोटी के लिए 4 मशीने लगाई गई है, जिसमें एक मशीन एक घंटे में 600 रोटी बनाएगी। ऐसे कुल 2400 रोटी एक बार में बनेगी।
कोटा का अन्नकूट दुनियाभर में लाइव दिखेगा
जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता व जगदीश अग्रवाल चुने ने बताया कि इस पूरे आयोजन का लाइव प्रसारण देश विदेश में होगा। समाज के लोगों को लिंक रविवार सुबह उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें सायं 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्यक्रम को पूरे दुनिया में रह रहे वैश्य बंधु देख सकेंगे।
श्रीनाथ जी को लगेगा भोग
रजनी गुप्ता एवं दर्शना गांधी ने बताया कि इस अवसर पर श्रीनाथ जी की मनमोहक झांकी सजाई जाएगी, भोग के लिए महिलाएं घर से अलग-अलग प्रकार के 150 तरह के व्यंजन बनाकर लाएंगी, जिसका भोग श्रीनाथ जी को लगाया जाएगा। प्रसादी मथुराधीश जी मंदिर की टीम बनाएगी।
सम्मान समिति की आयोजक डॉ. क्षिप्रा गुप्ता ने बताया कि सम्मान की विभिन्न श्रेणी के लिए लगभग तीन सौ प्रविष्टि आ चुकी हैं। युवती अध्यक्ष महीमा बंसल ने बताया कि दो सौ से अधिक बेटियां भोजन वितरण में सहयोग कर पारिवारिक माहौल देंगी।

