कोटा। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, जिला महासम्मेलन कोटा जिला द्वारा अन्नकूट महोत्सव एवं वैश्य महासंगम का आयोजन 16 नवंबर को किया जाएगा। तैयारियां को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। ताकि अन्नकूट को राष्ट्रीय पहचान मिल सके।
जिला समन्वयक मुकेश विजय ने बताया कि इस संदर्भ में वैश्य समाज के सभी घटकों की आम सहमति से कोटा जिला वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष दिनेश विजय ने श्री मंदिर फलौदी माताजी ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद गुप्ता को सह संयोजक मनोनीत किया है। दिनेश विजय ने कहा कि इनकी नियुक्ति समाज बंधुओं को प्रेरित करेगी और लोग इनके साथ जुडकर अन्नकूट महोत्सव व वैश्य महासंगम को सफल बनाएंगे।
महामंत्री भुवनेश गुप्ता व जगदीश अग्रवाल चूने वाला ने बताया कि मनोनयन के उपरांत प्रकाशचंद गुप्ता का अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश युवा अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल, युवा अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता, कोटा संभाग प्रभारी डॉ आर के राजवंशी, पोकरा पंचायत के सत्यनारायण निरखी, पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता , हेमराज पोकरा, राजेन्द्र कुमार गुप्ता, नरेश खंडेलवाल, हंसराज गुप्ता सहित कई समाज बंधुओं ने सह संयोजक प्रकाशचंद गुप्ता को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

