कोटा। प्रादेशिक सेवारत वैश्य संस्था द्वारा गुरुवार को भारतीय सामान हमारा स्वाभिमान अभियान के तहत स्वदेशी अपनाओ विदेशी सामानों का बहिष्कार के तहत अभियान की शुरुआत की।
प्रादेशिक सेवारत वैश्य संस्था के प्रदेश अध्यक्ष हुकुमचंद मंगल एवं महामंत्री प्रकाश तापड़िया ने बताया कि इस अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के कोटा जिला अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी थे। अध्यक्षता शिव ज्योति स्कूल के निदेशक महेश गुप्ता ने की।
इस अवसर पर अशोक माहेश्वरी ने कहा कि हमें आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए घर घर जाकर जन जागृति के माध्यम से संदेश देना होगा। इस अभियान के तहत स्वदेशी सामान एवं विदेशी सामानों की सूची पम्पलेट द्वारा घर-घर में संस्था द्वारा बांटी जा रही है।
यह एक सराहनीय समाज सेवा का कार्य है। उन्होंने सभी वैश्य समाज एवं व्यापारियों से कहा कि अभियान को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा कर स्वदेशी उत्पादकों का उपयोग करने का संदेश दें।
इस अवसर पर प्रादेशिक सेवारत वैश्य संस्था के प्रदेश अध्यक्ष हुकुमचंद मंगल व सचिव प्रकाश तापड़िया ने कहा कि हमारी संस्था के पदाधिकारियों द्वारा स्वदेशी सामानों एवं विदेशी सामानों की सूची घर-घर जाकर बताकर सभी से स्वदेशी सामानों का उपयोग करने का निवेदन किया जा रहा है।
इस अवसर पर संस्था के नरेंद्र मोहन गुप्ता, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम चित्तौड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरसिंह लाल चित्तौड़ा, संगठन मंत्री वीरेंद्र पोरवाल, अधिशासी अभियंता पुरुषोत्तम सिंगल, अधिशासी अभियंता मनोज पोरवाल, सदस्य मुकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष रमेश विजय, सदस्य गिरिराज गुप्ता, दिनेश पनवाड़, परमानंद गोयल, सलाहकार प्रतीक गोयल, रमेश चंद गोयल, राजेंद्र जैन, प्रिंसिपल प्रदीप गुप्ता, एग्रीकल्चर अधिकारी अखिलेश कंजोलिया, एग्रीकल्चर अधिकारी मोहनलाल मित्तल, सोहनलाल मित्तल एवं कोषाध्यक्ष प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

