वैश्य महासम्मेलन अन्नकूट महोत्सव के स्वागत अध्यक्ष बने सुशील मोदी

0
219

कोटा। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, जिला महासम्मेलन कोटा जिला द्वारा अन्नकूट महोत्सव एवं वैश्य महासंगम का आयोजन 16 नवंबर को किया जाएगा। जिसकी तैयारियां के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है, ताकि अन्नकूट का सफल आयोजन किया जा सके।

जिला समन्वयक मुकेश विजय ने बताया कि इस संदर्भ में वैश्य समाज के सभी घटकों की आम सहमति से कोटा जिला वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष दिनेश विजय ने मोदी ग्रुप के चेयरमैन सुशील मोदी को स्वागत अध्यक्ष नियुक्त किया।

इस दौरान मोदी ग्रुप के चेयरमैन व वैश्य समाज के कार्यकारी अध्यक्ष सुशील मोदी का भव्य स्वागत समिति सदस्यों द्वारा किया गया। जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता व जगदीश अग्रवाल चुने वाले ने कहा कि उनकी नियुक्ति से अन्नकूट महा उत्सव में नवाचार होंगे व समाजबंधुओं में नई प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा।

दिनेश विजय ने कहा कि इनकी नियुक्ति समाज को संबल प्रदान करेगी, वहीं आपसी समन्वय से कार्य आसान होगा। सुशील मोदी ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि नए लोग आगे आएं और उनके साथ मिलकर नवाचार करें।

योजनाबद्ध तरह से अन्नकूट महोत्सव व वैश्य महासम्मेलन को नई दिशा प्रदान करेंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एके गुप्ता, कोटा संभाग प्रभारी डॉ आर के राजवंशी, सहसंयोजक प्रकाश चंद गुप्ता , वैश्य समाज की महिला अध्यक्ष रजनी गुप्ता , युवाध्यक्ष रामबाबू गुप्ता सहित अन्य लोगों ने सुशील मोदी को माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।