नई दिल्ली। venkateswara swamy temple stampede: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में मची भगदड़ की वजह से 10 लोगों की जान चली गई। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें बहुत सी महिलाएं दिख रही हैं और वो छोटी सी जगह में फंसी हुई हैं। उनके हाथों में पूजा की टोकरियां हैं और मदद के लिए चिल्ला रही हैं।
यह भगदड़ तब हुई जब एकादशी के मौके पर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ हो गई। वीडियो में महिलाएं भगदड़ से बचने के लिए रेलिंग पर चढ़ने की कोशिश करती दिख रही हैं। उनमें से कई मदद के लिए रोती हुई सुनाई दे रही हैं, जबकि कुछ आदमी उन्हें सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ तस्वीरों में रिश्तेदार पीड़ितों को सीपीआर देने की कोशिश करते और उनकी हथेलियां रगड़ते हुए भी दिखते हैं।
सीएम नायडू बोले- सदमा लगा है
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस हादसे पर दुख जताया है और मौतों को दिल दहला देने वाला बताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा में वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ की घटना से सदमा लगा है। इस दुखद घटना में भक्तों की मौत बहुत दिल दहला देने वाली है। मैं मरने वालों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैंने अधिकारियों को घायलों को जल्दी और सही इलाज देने का निर्देश दिया है।”
पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
हादसे पर पीएम मोदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ से बहुत दुःख हुआ। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल जल्द स्वस्थ हों। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख
वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने भगदड़ के शिकार लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने पीड़ित परिवारों के लिए 2 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है।

