वूमेनिया लाइफ़स्टाइल एक्जीबिशन के पहले दिन रहा महिलाओं में जबरदस्त उत्साह

0
51

कोटा। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें व्यावसायिक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित वूमेनिया लाइफ़स्टाइल एक्जीबिशन का शुभारंभ शनिवार, को माहेश्वरी भवन, कोटा में भव्य रूप से हुआ। प्रदर्शनी के पहले दिन ही शहरवासियों, विशेषकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।

केट वीमेन विंग की अध्यक्ष नीलम विजय ने बताया कि एक्जीबिशन का उद्घाटन केट के राष्ट्रीय महासचिव एवं चांदनी चौक दिल्ली के सांसद प्रवीण खंडेलवाल, कोटा नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश बिरला, विधायक संदीप शर्मा, कोटा विश्वविद्यालय के कुलगुरु बी.पी. सारस्वत, केट के प्रदेशाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला तथा धाकड़ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री नागर ने संयुक्त रूप से किया।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर कोटा वेट लिफ्टिंग के ज़िलाध्यक्ष जसपाल सिंह आहलूवालिया, कोटा केट के अध्यक्ष अनिल मूंदड़ा ,सचिव अशोक माहेश्वरी, भाजपा नेता मुकेश विजय सहित शहर के अनेक गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। अतिथियों ने वूमेनिया लाइफ़स्टाइल एक्जीबिशन की सराहना करते हुए इसे महिलाओं के लिए प्रेरणादायक और सशक्त मंच बताया।

प्रदर्शनी में फैशन, लाइफस्टाइल, हैंडलूम, ज्वेलरी, क्लोदिंग, होम डेकोर, फूड स्टॉल्स सहित महिलाओं द्वारा संचालित विभिन्न स्टार्टअप्स के स्टॉल लगाए गए। आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वरोज़गार से जोड़ना और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की सोच को सशक्त करना रहा। लाइव काउंटर के माध्यम से विज़िटर्स को यह देखने का अवसर भी मिला कि उत्पाद किस प्रकार तैयार किए जाते हैं।

आयोजकों के अनुसार प्रदर्शनी का दूसरा दिन और भी आकर्षक गतिविधियों एवं सहभागिता के साथ आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में फोटो सेशन, लक्की ड्रा, ग्रुप व किट्टी कॉन्टेस्ट, ग्रुप ड्रैस थीम जैसी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हो रहा है।बच्चों के लिए “वुमनिया ऑन कैनवास” एवं “खुशी के पल” जैसे विशेष आयोजन का मुख्य आकर्षण रहे।

उत्पादों पर विशेष स्कीम व सेल के तहत लोगों को किफायती दरों पर सामान मिल रहा है। प्राप्त आय से वर्षभर सामाजिक व जरूरतमंद वर्ग की सहायता की जाएगी।