कोटा। कैट वीमेन विंग कोटा एवं धाकड़ महासभा महिला इकाई कोटा का संयुक्त आयोजन वुमनिया एक्ज़िबिशन 13 व 14 दिसंबर को झालावाड़ रोड स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित की जाएगी।
कैट वीमेन विंग कोटा की अध्यक्ष नीलम विजय ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि इस प्रदर्शनी को लेकर शहर में उत्साह का वातावरण है। दो दिवसीय इस भव्य आयोजन में हज़ारों परिवारों की सहभागिता से महिलाओं का सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण मजबूत होगा तथा हाड़ौती के कई सामाजिक संगठनों व एनजीओ के कार्यों को नई दिशा मिलेगी।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी 13 एवं 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहेगी। इसमें विभिन्न राज्यों से आई महिला उद्यमी अपने विशेष रूप से तैयार किए गए स्वदेशी उत्पादों का प्रदर्शन व बिक्री करेंगी। आगामी त्योहारों व शादियों को ध्यान में रखते हुए वेडिंग कलेक्शन, डेकोरेटिव आइटम्स, हैंडमेड पेंटिंग्स, क्रोशिया वर्क, जूट बैग्स, मिट्टी के बर्तन, मशरूम उत्पाद, परफ़्यूम, साबुन, अचार-पापड़ व अनेक प्रकार के घरेलू उत्पाद मुख्य आकर्षण रहेंगे।
कैट वीमेन विंग की सचिव भाविका प्रीत रामानी ने बताया कि भारतीय महिलाएं घरों में सृजनात्मक कार्य करती रहती हैं और ऐसे हुनर को प्रोत्साहन देने हेतु यह आयोजन कोटा में पहली बार एक नई पहल है। प्रदर्शनी में कई स्टॉल लाइव डेमो भी करेंगे, जिसमें उत्पाद को बनते हुए दिखाया जाएगा और वहीं विक्रय भी होगा। उद्देश्य महिलाओं की रचनात्मकता, आर्थिक उन्नति और उद्यमिता को बढ़ावा देना है।
धाकड़ महिला इकाई की अध्यक्ष तृप्ति नागर ने बताया कि कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, कैट के राष्ट्रीय महासचिव व चाँदनी चौक दिल्ली के सांसद प्रवीण खंडेलवाल, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, रेडक्रास सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश बिरला, विधायक संदीप शर्मा, विधायक कल्पना देवी, कोटा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज शर्मा, धाकड़ महिला समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री, कैट प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज गोयल, प्रदेश सचिव अशोक माहेश्वरी व कोटा व कैट के ज़िलाध्यक्ष अनिल मूंदड़ा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों का आतिथ्य रहेगा।
उन्होंने बताया कि लोगों को एक ही स्थान पर खरीदारी के साथ फ़ूड कोर्ट में स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेने का अवसर मिलेगा। प्रदर्शनी में 121 स्टॉल लगाए जा रहे हैं और प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
चंचल नागर ने बताया कि इस अनूठी प्रदर्शनी का व्यापक प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से किया जा रहा है। समाजसेवियों एवं महिलाओं को आमंत्रित किया गया है तथा हज़ारों लोगों तक पहुंचकर उन्हें कार्यक्रम से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस आयोजन में फोटो सेशन, लक्की ड्रा, ग्रुप व किट्टी कॉन्टेस्ट, ग्रुप ड्रैस थीम जैसी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। कोटा शहर की विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक व अन्य संस्थाओं को जोड़ने के लिए 70 सदस्यों की टीम घर-घर जाकर जानकारी दे रही है।
बच्चों के लिए “वुमनिया ऑन कैनवास” एवं “खुशी के पल” जैसे विशेष आयोजन भी मुख्य आकर्षण होंगे। उत्पादों पर विशेष स्कीम व सेल के तहत लोगों को किफायती दरों पर सामान मिलेगा। प्राप्त आय से वर्षभर सामाजिक व जरूरतमंद वर्ग की सहायता की जाएगी।

