नई दिल्ली। वीवो कम्पनी ने मलेशिया में चुपचाप एक नया बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Vivo Y29t 5G है। अन्य Y29 सीरीज मॉडल की तरह, Y29t में एक बड़ा डिस्प्ले, एक लंबे समय तक चलने वाली बैटरी और एक मजबूत बॉडी है। चलिए जानते हैं वीवो के इस नई फोन की कितनी है कीमत और इसमें क्या-क्या खास मिलता है…
Vivo Y29t 5G के स्पेसिफिकेशन
वीवो Y29t 5G का डामइमेंशन 167.30×76.95×8.19 एमएम और वजन 202 ग्राम है। यह फोन धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहने के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है। फोन की मजबूती का अंजादा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह MIL-STD-810H रेटेड मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस भी प्रदान करता है, आनी अचानक गिरने पर फोन टूटेगा नहीं। फोन में 6.74-इंच की एलसीडी स्क्रीन है, जिसमें 1600×720 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 260 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी और 570 निट्स तक की ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल जाता है।
फोन में हैवी रैम और बड़ी बैटरी
फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट, 6GB या 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक eMMC 5.1 स्टोरेज है। फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी है जो 15W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फ्रंट और रियर में दमदार कैमरे
फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर और 0.08-मेगापिक्सेल का सेकेंडरी लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटचओएस 15 पर चलता है।
फोन में सेफ्टी के लिए साइड-माउंटेड कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन में मिलने वाले अन्य खास फीचर्स में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, डुअल सिम 5G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। Vivo Y29t 5G अन्य Y29 मॉडल से काफी मिलता-जुलता है, लेकिन एक बड़ा अंतर 6000mAh की बैटरी का शामिल होना है।
Vivo Y29t 5G की कीमत
मलेशिया में वीवो Y29t 5G की कीमत 1,099 MYR (~$260, करीब 22,000 रुपये) है। यह दो कलर ऑप्शन्स – टाइटेनियम गोल्ड और जेड ग्रीन में आता है। अभी तक, यह साफ नहीं है कि फोन को अन्य किन बाजारों में उतारा जाएगा।

