विश्व आर्द्र भूमि दिवस पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी सारस को समर्पित होगी
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। Population Of Stork: राजस्थान के कोटा में हाड़ोती नेचुरल सोसाइटी (Hadauti Natural Society) ने देश भर में सारसों की घटती चिंताजनक संख्या को देखते हुए अगले महीने विश्व आर्द्र भूमि दिवस (World Wetland Day) के अवसर पर लगने वाली चित्र प्रदर्शनी को सारसों के प्रति समर्पित करने का निर्णय किया है।
हाड़ोती नेचुरलिस्ट सोसाइटी के अध्यक्ष विधायक भरत सिंह कुंदनपुर की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में यह निर्णय किया गया कि विश्व आर्द्र भूमि दिवस (वर्ल्ड वेटलैंड डे) के अवसर पर 2 फरवरी से कोटा के आर्ट गैलरी में सात दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हाडोती अंचल के विभिन्न वेट लैंड एंव ग्रास लैंड में पाए जाने वाले पशु-पक्षियों के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
बैठक में किए गए निर्णय के अनुसार यह चित्र प्रदर्शनी और इस अवसर पर होने वाली कार्यशाला देश भर में सारसों की घटती चिंताजनक स्थिति को देखते हुए सारस पक्षी को समर्पित की गई है। हाडोती नेचुरलिस्ट सोसाइटी से जुड़े रवीद्र प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि 2 फरवरी को विश्व आर्द्र भूमि दिवस मनाया जाएगा और इस अवसर पर ही यह फोटो प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी।
तोमर ने बताया कि राजस्थान में हाडोती अंचल में सबसे अधिक वेटलैंड-ग्रासलैंड पाए जाते हैं, जहां विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के लिए प्रजनन और उनके प्राकृतिक आवास की व्यवस्था है, लेकिन यह देखा जा रहा है कि विश्व में लगातार बड़ी संख्या में सरसों की संख्या घट रही है जो पर्यावरण की दृष्टि से एक चिंताजनक जिस पहलू है जिस पर गंभीरता से विचार किए जाने की आवश्यकता है और इसी को ध्यान में रखते हुए यह प्रदर्शनी सारस पक्षी को समर्पित की गई है।
हाड़ोती नेचुरलिस्ट सोसाइटी के सचिव सुनील सिंहल ने बताया कि इस अवसर पर तीन दिवसीय संगोष्ठी भी आयोजित होगी, जिसमें विषय विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे। अब तक वन विभाग और वन्य जीव से जुड़े डॉ. सतीश शर्मा, बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी (बीएनएचएस्) के पूर्व निदेशक असद अली रहमानी ,मनोज कुलश्रेष्ठ ने इस कार्यक्रम में भाग लेने पर अपनी सहमति व्यक्त कर दी है।
विश्व आर्द्र भूमि दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए हुई बैठक में विधायक भरत सिंह सहित सचिव सुनील सिंहल, रविंद्र सिंह तोमर, सुरभि श्रीवास्तव, वीणा चौरसिया, हर्षित शर्मा, अंशुल शर्मा, डीके शर्मा, हरफूल शर्मा, जुनैद अहमद, जयवर्धन सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

