विश्व ध्यान दिवस पर आज यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन ध्यान सत्र का आयोजन

0
10

कोटा। हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट एवं श्रीराम चंद्र मिशन आश्रम के तत्वावधान में विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर 21 दिसंबर को एक वैश्विक ऑनलाइन ध्यान सत्र का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम यूट्यूब के माध्यम से रात्रि 8 बजे प्रसारित किया जाएगा। सत्र के दौरान ध्यान के लाभों के साथ-साथ मानसिक शांति, करुणा और भावनात्मक संतुलन पर भी प्रकाश डाला जाएगा।

हार्टफुलनेस इंस्टिट्यूट एवं श्रीराम चंद्र मिशन आश्रम केंद्र के सेन्ट्रल कोऑर्डिनेटर पुष्पेद्र शर्मा ने बताया कि ध्यान एकाग्रता बढ़ाने, करुणा विकसित करने तथा भावनात्मक संतुलन को सुदृढ़ करने का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने कहा कि जब लाखों लोग एक साथ ध्यान करते हैं, तो उसका सामूहिक प्रभाव प्रत्येक साधक के अनुभव को और अधिक गहन बना देता है।

इसी उद्देश्य से विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सभी साधकों एवं परिवारजनों को इस संयुक्त वैश्विक ऑनलाइन ध्यान सत्र में सहभागी बनने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विश्वभर के प्रतिभागी ऑनलाइन यूट्यूब ध्यान सत्र के माध्यम से शांति, करुणा एवं एकता का सामूहिक अनुभव प्राप्त करेंगे। यह वैश्विक आयोजन प्रेम और सद्भाव की एक विशिष्ट आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करेगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हार्टफुलनेस संस्था द्वारा किया जाएगा।

ऑनलाइन ध्यान सत्र का मार्गदर्शन हार्टफुलनेस के वैश्विक मार्गदर्शक परम श्रद्धेय दाजी (कमलेश डी. पटेल) द्वारा किया जाएगा। सभी ध्यान सत्र पूर्व की भांति पूर्णतः निःशुल्क रहेंगे। प्रतिभागियों को परम श्रद्धेय दाजी द्वारा डिजिटल प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा, जबकि प्रमुख सहयोगी संस्थाओं को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।

कवि कपिल खंडेलवाल कलश ने बताया कि हार्टफुलनेस इंस्टिट्यूट एवं श्रीराम चंद्र मिशन एक विश्वस्तरीय आध्यात्मिक संगठन है, जो ध्यान, योग और मूल्य-आधारित जीवनशैली के माध्यम से मानव कल्याण के लिए कार्यरत है।

संस्था के मार्गदर्शन में विश्व के 160 से अधिक देशों में निःशुल्क ध्यान साधना उपलब्ध कराई जाती है। संस्था का मुख्यालय कान्हा शांति वनम में स्थित है, जो विश्व के सबसे बड़े ध्यान केंद्रों में से एक है और प्रशिक्षण, ध्यान एवं सामुदायिक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है।