विमान हादसे में एनसीपी नेता अजित पवार का निधन, रनवे से पहले प्लेन हुआ क्रैश

0
10

मुंबई। Ajit Pawar Plane Crash : महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती में हुए विमान हादसे में उप मुख्यमंत्री अजित पवार का निधन हो गया है। विमान में सवार पांच अन्य लोग भी इस हादसे में नहीं बचे। यह दुर्घटना तब हुई जब एनसीपी नेता अजित पवार (66) और अन्य लोगों को ले जा रहा विमान बारामती में रनवे के पास क्रैश लैंड हो गया।

जानकारी के मुताबिक अजित पवार जिला परिषद के चुनावों के सिलसिले में बारामती आ रहे थ। इस दौरान ताऊपट्टी के पास पहुंचने से पहले ही विमान की क्रैश लैंडिंग हो गई। बता दें कि पुणे में 5 फरवरी को जिला परिषद चुनाव होने वाले हैं और अजित पवार ने इन चुनावों के सिलसिले में ही बारामती आ रहे थे।

महाराष्ट्र की राजनीति के प्रमुख चेहरों में शामिल अजित पवार लंबे समय से राज्य की सियासत में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। दुर्भाग्यपूर्ण आज सुबह बारामती में उप मुख्यमंत्री अजित पवार का विमान हादसे का शिकार हो गया। 67 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया। आइए उनके राजनीतिक जीवन से जुड़ी बाते जानते हैं।

महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता अजित पवार को पिछले 13 वर्षों में पांचवीं बार उप मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला। वह महाराष्ट्र के सबसे लंबे समय तक गैर-लगातार उप मुख्यमंत्री रहने वाले नेता भी रहे।