विधानसभा में विशेष हनन प्रस्ताव पर हंगामा, बहस के बीच कांग्रेस ने किया वॉकआउट

0
13

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में आज जमकर हंगामा देखने को मिला। आज सदन में आरएलडी विधायक सुभाष गर्ग के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया गया था, जिसके चलते काफी हंगामा हुआ। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। बाहर जाने से पहले वेल में आकर जमकर नारेबाजी भी हुई थी।

आपको बता दें कि आज विधानसभा में राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के विधायक सुभाष गर्ग के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस प्रस्ताव को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने की घोषणा की। इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि विधायकों को डराने-धमकाने की साजिश की जा रही है। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि विशेषाधिकार समिति इस पर फैसला करेगी।

शून्यकाल में सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने भरतपुर से विधायक सुभाष गर्ग के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने कहा कि विधायक गर्ग ने 24 फरवरी को विधानसभा में शून्यकाल के दौरान भरतपुर के लोहागढ़ में रहने वालों को नोटिस देने के मामले को उठाया। उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा उठाए गए मामले में उनके द्वारा तथ्यों को तोड़ मरोड़ प्रस्तुत किया गया है जो कि निराधार व असत्य है।

कांग्रेस विधायकों ने सुभाष गर्ग के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाए जाने का कड़ा विरोध करते हुए सदन में जमकर हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि ये बात तो एक तरह से लोकतंत्र को दबाने की हो जाएगी। हम लोग फिर कोई बात ही नहीं रख पाएंगे। आप विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव ले आएंगे। अगली बार आप हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने लगेंगे। हम तो फिर बोलना बंद कर दें।’

विधायक गर्ग ने कहा कि इसमें बहुत बड़े-बड़े लोग शामिल हैं जो आप (सरकार) ये आरोप लगा रहे हैं। उल्टा कलई खुल जाएगी सबकी। आप जो भी (कार्रवाई) करें मुझे कोई दिक्कत नहीं। सदन में हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस प्रस्ताव को विशेषाधिकार समिति को भेजे जाने का प्रस्ताव पारित होने की घोषणा की। कांग्रेस ने इस पर हंगामा करते हुए सदन से बहिर्गमन किया।