विज्ञान नगर दिगंबर जैन मंदिर में दशलक्षण महापर्व आध्यात्मिक उल्लास के साथ शुरू

0
26

कोटा। विज्ञान नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर में दशलक्षण महापर्व का शुभारंभ गुरुवार को आध्यात्मिक उल्लास और श्रद्धा के साथ हुआ। इस अवसर पर आयोजित प्रथम दिवस उत्तम क्षमा के विधान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

सुबह 5 बजे योगाचार्य राकेश चड्ढा, पूनम चड्ढा एवं रागिनी द्वारा योगाभ्यास करवाया गया, जिसके पश्चात गणिनी प्रमुख आर्यिका विभाश्री माताजी के सान्निध्य में ध्यान, सहस्त्रनाम अभिषेक, पूजन और दशलक्षण विधान का आयोजन हुआ।

गौरवाध्यक्ष चातुर्मास समिति के गौरवाध्यक्ष राजमल पाटौदी एवं महामंत्री अनिल जैन ठौरा ने बताया कि विनोद-समिता, अभिषेक-शिवांगी टौरड़ी परिवार ने सोधर्मइंद्र का दायित्व निभाया, वहीं संगीत आरती भगवान महावीर स्वामी की गई, जिसका पुण्यार्जक​ राजेश-सोनल सेठिया, आनंद डायग्नोस्टिक तलवंडी परिवार द्वारा किया गया।

गणिनी प्रमुख आर्यिका विभाश्री माताजी ने अपने मंगल प्रवचन में उत्तम क्षमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्षमा धर्म की नींव है, यह वैर-भाव को समाप्त कर हृदय में प्रेम बढ़ाती है। क्षमा का भाव आने से मनुष्य अपने जीवन में सच्चे अर्थों में धर्म को आत्मसात कर पाता है।

चातुर्मास समिति अध्यक्ष विनोद टोरडी कार्याध्यक्ष मनोज जैसवाल ने बताया कि प्रातः 7 बजे श्रावक संस्कार शिविर का ध्वजारोहण संपन्न हुआ, जिसका पुण्यार्जक सौभाग्य पवन ठौरा महावीर नगर विस्तार परिवार को मिला।