वर्षों से अटकी रोटेदा-मंडावरा औऱ सुल्तानपुर-निमोदा सड़क परियोजना का काम शुरू
सुल्तानपुर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरूवार को मंडावरा पंचायत में सुल्तानपुर पंचायत समिति के 102 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
इसके साथ ही क्षेत्रवासियों की रोटेडा- मंडावरा सड़क और सुल्तानपुर से निमोदा उजाड़ वाया मंडावरा लिंक सड़क की मांग पर भी कार्य प्रारम्भ हो गया है, पिछले कई वर्षों से वन विभाग की आपत्ति के कारण अटकी यह परियोजना अब साकार हो रही है।
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि एक समय था जब इस क्षेत्र को उजाड़ के नाम से जाना जाता था लेकिन अब वो समय आ गया है जब यह क्षेत्र विकास के उजाले से जगमगाएगा।
बिरला ने कहा कि जो काम अटके हुए थे हमने लगातार प्रयास कर उन्हें शुरू किया है, ये दोनों महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट इसका परिणाम है। मंडावरा रोटेदा सड़के से कोटा और बून्दी की दूरी घटेगी और बारां और मध्यप्रदेश से आने वाले नागरिकों को भी इसका लाभ मिलेगा। सुल्तानपुर पंचायत समिति में 300 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य जारी है जो इस क्षेत्र की प्रगति का आधार बनेंगे।
क्षेत्र में विकास को मिली गति
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में सड़कों, पुलों, जलापूर्ति, सिंचाई, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा में कार्य गति पकड़ चुके हैं। सुल्तानपुर–मंडावरा सीसी रोड, चंबल पर 256 करोड़ की पुलिया, इंदरगढ़ लिंक मार्ग, ईआरसीपी से खेतों तक पानी पहुँचाने की योजना तथा गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का विस्तार जैसे कार्य क्षेत्र की जरूरतों को ध्यान में रखकर किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में डिजिटल लाइब्रेरी, छात्रावास, सामुदायिक भवन और खेल परिसर जैसी सुविधाएँ भी तैयार होंगी, जिससे बच्चों, युवाओं और किसानों को सीधे लाभ मिलेगा।
इन कार्यों की मिली सौगात
सुल्तानपुर नगर में अमृत 2.0 योजना के तहत 11 करोड़ से पेयजल आपूर्ति का कार्य, 10 करोड़ से बूढादीत-बड़ौद से रलायता तक सड़क, मेहन्दी से पड़ासलिया सड़क, मदनपुरा पुलिया निर्माण, इटावा सुल्तानपुर मार्ग से बगावदा सड़क, जालिमपुरा-हरिपुरा सड़क सहित, क्लास रूम, सामुदायिक भवन, खेल मैदान और पेयजल से जुड़े कार्यों की सौगात मिली। जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर ने विकास कार्यों की सौगात के लिए बिरला का आभार जताया।

