वाया कोटा, हिसार-तिरूपति स्पेशल ट्रैन में एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच की सुविधा

0
9

कोटा। Hisar-Tirupati Special Train: रेलवे द्वारा गर्मियों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 04717/04718, हिसार-तिरूपति-हिसार स्पेशल ट्रेन में हिसार से दिनांक 14.06.25 से 28.06.25 तक एवं तिरूपति से दिनांक 16.06.25 से 30.06.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोत्तरी की जा रही है।

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि इस बढ़ोत्तरी के पश्चात् इस ट्रेन में 02 सैकण्ड एसी, 08 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान 04 साधारण श्रेणी व 02 एसएलआर सहित कुल 24 कोच होगे।