वाड्रा के घर पहुंची इनकम टैक्स की टीम, बेनामी संपत्ति के मामले में पूछताछ जारी

0
795

नई दिल्ली।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) से इनकम टैक्स विभाग की टीम पूछताछ कर रही है। रॉबर्ट वाड्रा से यह पूछताछ बेनामी संपत्ति के मामले में हो रही है।

जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बेनामी संपत्ति के मामले में प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को नोटिस भेजा था, लेकिन वह इनकम टैक्स के दफ्तर नहीं पहुंचे। ऐसे में इनकम टैक्स की टीम पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा के घर ही पहुंच गई है। फिलहाल रॉबर्ट से पूछताछ जारी है।