वाइट हाउस में पाक जनरल की मेहमान नवाजी ने बता दिया अमेरिका किसके साथ है

0
79

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के साथ वाइट हाउस में लंच बैठक की। यह पहली बार है जब किसी पाकिस्तानी सेना प्रमुख को अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस तरह बिना किसी उच्च नागरिक प्रतिनिधि के आमंत्रित किया है। यह ऐतिहासिक मुलाकात ऐसे समय हुई है जब भारत और अमेरिका के बीच एक बार फिर भारत-पाक सीजफायर में “मध्यस्थता” को लेकर असहमति गहराई है।

ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को रोकने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की इस संकट को टालने में भूमिका की सराहना की।

आसिम मुनीर संग मुलाकात से पहले वाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा, “मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रोका। मुझे पाकिस्तान से प्यार है और मोदी एक शानदार इंसान हैं। मैं कल रात उनसे बात कर रहा था, हम उनके साथ व्यापार समझौते करने जा रहे हैं।”

ट्रंप ने यह भी कहा कि मई में दोनों देशों के बीच तनाव के दौरान जनरल मुनीर और पीएम मोदी ने अहम भूमिका निभाई थी। ट्रंप ने कहा, “यह व्यक्ति (असीम मुनीर) पाकिस्तान की ओर से स्थिति को शांत करने में बेहद प्रभावशाली रहे और पीएम मोदी ने भारत की ओर से बड़ा योगदान दिया।” उन्होंने दोहराया, “वे आमने-सामने थे, और दोनों परमाणु शक्ति से लैस देश हैं। मैंने दो बड़ी ताकतों के बीच युद्ध रोका।”

ट्रंप के दावों को भारत ने नकारा
ट्रंप के इस बयान को भारत में पहले भी नकारा गया है। भारत की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि भारत-पाक के बीच किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की गई है और दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच सीधे बातचीत के जरिए संघर्षविराम हुआ।