वर्धमान महोत्सव पर इंदौर-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रैन का बोरावड स्टेशन पर ठहराव

0
5

कोटा। वर्धमान महोत्सव के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा मंडल से गुजरने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रैन संख्या 12465/12466 का बोरावड स्टेशन पर 15 जनवरी से 17 जनवरी तक अस्थायी ठहराव दिया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 12465, इंदौर–भगत की कोठी रेलसेवा उक्त अवधि में बोरावड स्टेशन पर 19.03 बजे आगमन एवं 19.05 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12466, भगत की कोठी–इंदौर रेलसेवा बोरावड स्टेशन पर 07.31 बजे आगमन एवं 07.33 बजे प्रस्थान करेगी।