कोटा। 50 Golden Years of Marriage: वरिष्ठ नागरिक संस्थान द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उन सदस्यों का सम्मान किया गया, जिन्होंने अपने विवाह के 50 स्वर्णिम वर्ष पूरे कर लिए हैं। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के अध्यक्ष टीपीएस सेठी ने स्वागत भाषण के साथ की। उन्होंने इस मौके पर संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी और गोल्डन जुबली मैरिज एनिवर्सरी मनाने वाले सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कार्यक्रम को वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान, संगठन की एकता और सामाजिक सरोकारों पूरा करने वाला बताया। सेठी ने कहा कि यह सामुदायिक एकता को मजबूत करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है। महामंत्री बीएस वर्मा ने आगामी योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए फरवरी 2025 में उदयपुर में होने वाली ऑल इंडिया सीनियर सिटीजन कॉन्फ्रेंस के लिए पंजीकरण प्रक्रिया समझाई।
महेश चतुर्वेदी ने पिछली बैठक के मिनट्स अनुमोदित कराए और संस्थान द्वारा की गई समाजसेवा की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया। दिसंबर माह में जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगांठ मनाने वाले सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। जबकि गोल्डन जुबली मैरिज एनिवर्सरी वाले सदस्यों को विशेष रूप से डिजाइन किए गए स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
शहर की प्रथम महापौर रह चुकी सुमन श्रृंगी और पूर्व पार्षद तनुजा खन्ना ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिलाओं की बढ़ती भागीदारी की सराहना की। सांस्कृतिक कार्यक्रम और हाऊजी के आयोजन ने कार्यक्रम को और भी मनोरंजक बना दिया।
कार्यक्रम के अंत में एक्जीक्यूटिव चेयरमैन ब्रिगेडियर एनएस कपूर ने सभी सम्मानित सदस्यों को बधाई दी और आभार व्यक्त किया। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

