वरिष्ठ जनों का सम्मान हमारी परम्परा और मूल्यों के प्रति सम्मान का प्रतीक: बिरला

0
9

अग्रवाल समाज सेवा संस्था कोटा का दीपावली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न

कोटा। अग्रवाल समाज सेवा संस्था कोटा का दीपावली स्नेह मिलन एवं वरिष्ठ सदस्य सम्मान समारोह अग्रवाल समाज के जगपुरा स्थित नवीन भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम कृष्ण बिरला रहे।

अध्यक्षता गोविंद राम मोदी (मोदी ग्रुप) ने की। विशिष्ट अतिथि समीर बंसल (सीईओ बंसल क्लासेस) एवं राजेश चौधरी (निदेशक महादेव एंड कंपनी) रहे।

कार्यक्रम के आरंभ में संस्था के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने संस्था द्वारा आने वाले समय में सात मंजिला भवन निर्माण की 20 करोड की योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर ओम बिरला ने कहा कि यह आयोजन केवल दीपों का उत्सव नहीं, बल्कि समाज की एकता, सहयोग और संस्कारों का प्रतीक है। अग्रवाल समाज ने सदियों से व्यापार, शिक्षा, समाजसेवा और राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

महाराजा अग्रसेन जी के आदर्श आज भी समाज को मार्गदर्शन दे रहे हैं। वरिष्ठजनों का सम्मान हमारी परंपरा और मूल्यों के प्रति सम्मान का प्रतीक है। उनके आशीर्वाद और समाज की एकजुटता से हम सब मिलकर एक उज्जवल, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान देते रहेंगे।

संस्था के प्रचार मंत्री प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष जिन सदस्यों की आयु 75 वर्ष हो जाती है। उनका मोमेंट देकर सम्मानित किया जाता है। लोकसभा अध्यक्ष द्वारा संस्था के 12 सदस्यों का सम्मान किया गया।

साथ ही, होटल मुकुंदरा सरोवर के ओनर द्वारा भूखंड में विशेष सहयोग के लिए संदीप पहाड़िया का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम निदेशक अभिषेक मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन एवं प्रभु श्री राम जी के ऊपर प्रश्नोत्तरी रखी गई। जिसमें प्रश्नों का सही जवाब देने वाले 25 अग्र बंधुओ को सम्मानित किया गया।

साथ ही भगवान के भजनों के ऊपर म्यूजिकल तंबोला का आयोजन किया गया। जिसमें 51 हजार रुपए के इनाम रखे गए। सभी सदस्यों भजनों के ऊपर झूमते हुए म्यूजिकल तंबोला का आनंद लिया।

प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि कार्यक्रम के निदेशक अभिषेक -पूजा मित्तल, प्रवीण -प्रीति अग्रवाल, महेंद्र- ज्योति अग्रवाल, संजय -सुनीता गोयल, रवि- दीप्ति गर्ग, राजकुमार – अर्पिता मित्तल रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्था के महामंत्री महेंद्र गुप्ता ने सभी पधारे हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।