वन एवं वन्य जीव मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक: विवेक राजवंशी

0
7

कोटा। शिक्षा विभाग कर्मचारीगण सहकारी सभा 696 एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटा दक्षिण के संयुक्त तत्वावधान में मनाए जा रहे वन एवं वन्य जीव संरक्षण पखवाड़े के अंतर्गत बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आवासन मंडल केशवपुरा में संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम कोटा दक्षिण के निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी थे। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता सीओ स्काउट बृजसुंदर मीणा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा विभाग कर्मचारी सहकारी सभा के अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल ने की।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य नीलम त्रिपाठी, निवर्तमान पार्षद भानु प्रतापसिंह गौड, पूर्व पार्षद सोनू गौतम, समाजसेवी दिलीप शर्मा, रामावतार विजयवर्गीय एवं स्वरूप सिंह हाडा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम कोटा दक्षिण के निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि वन एवं वन्य जीव मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इनके संरक्षण के बिना पर्यावरण संतुलन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि बढ़ते शहरीकरण और मानवीय हस्तक्षेप के कारण प्राकृतिक संसाधनों पर संकट बढ़ रहा है, जिसे रोकने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा।

संगोष्ठी के मुख्य वक्ता सीओ स्काउट बृज सुंदर मीणा ने स्काउट एवं गाइड आंदोलन के माध्यम से किए जा रहे पर्यावरणीय प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे पौधरोपण, जल संरक्षण एवं वन्य जीव सुरक्षा जैसे कार्यों को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षा विभाग कर्मचारी सहकारी सभा के अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि यदि आज हम प्रकृति की रक्षा करेंगे तो आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित रहेगा।कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का सम्मान किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।