लोक सभा स्पीकर बिरला होंगे कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के मुख्य अतिथि

0
74

केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी समारोह में करेंगे शिरकत: माहेश्वरी

कोटा। होटल फेडरेशन राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं ट्रेवल मार्ट संयोजक अनिल मूंदड़ा ने सोमवार को दिल्ली में संसद भवन में कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट के उद्घाटन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को मुख्य अतिथि पद स्वीकार करने और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को आतिथ्य स्वीकार करने का आमन्त्रण दिया। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष के ओएसडी राजेश गोयल भी मौजूद थे।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को कोटा हाड़ोती ट्रैवल मार्ट के पूरे आयोजन की संपूर्ण जानकारी दी।

साथ ही ट्रेवल मार्ट में भारतीय पर्यटन विभाग की स्टाल लगाए जाने एवं स्पॉन्सर करने एवं ट्रेवल मार्ट मे पूरा सहयोग प्रदान करने निवेदन किया। साथ ही पूरे देश से आने वाले टूर ऑपरेटर्स की सूची दी।

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट को भव्य एवं एतिहासिक बनाया जाए। इसमे पूरे देश के टूर ऑपरेटर्स एवं पर्यटन से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया जाए। ताकि हाड़ोती की पर्यटन की एक नई डेस्टिनेशन के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बन सके।

केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट में भारतीय पर्यटन विभाग पूरा सहयोग करेगा। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि हाड़ोती के पर्यटन विकास के दृष्टिकोण से कोटा हाड़ोती ट्रेवल मार्ट बहुत बड़ा एव अच्छा आयोजन हो रहा है, जिससे हाड़ोती के पर्यटन विकास को एक नई पहचान मिलेगी। राजस्थान सरकार भी राज्य मे पर्यटन विकास की मुहिम चला रही है उसको भी बल मिलेगा।