कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को एक चाय की गुमटी पर रुक कर सड़क किनारे बैठ चाय की चुस्की ली। वहां मौजूद स्टूडेंट से उन्होंने संवाद किया। मामला तलवंडी इलाके का है। यहां लोकसभा अध्यक्ष बिरला एक परिवार में बैठने के लिए गए थे।
वापस लौटने के दौरान तलवंडी चौराहे के पास एक चाय की गुमटी पर छात्रों की भीड़ देखकर ओम बिरला ने अपना काफिला रुकवाया। ओम बिरला गाड़ी से उतरे और चाय की गुमटी पर पहुंचकर चाय का आर्डर दिया। लोकसभा अध्यक्ष को चाय की गुमटी पर देखकर हर कोई अचंभित रह गया।
इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष सड़क किनारे छात्रों के साथ बैठे और छात्रों से चर्चा की। एक छात्र से उन्होंने नाम पूछा तो साथ में अपना नाम श्रवण कुमार बताया। इस पर बिरला ने कहा कि अपने नाम को सार्थक कर माता पिता की सेवा करना। उन्होंने मौजूद स्टूडेंट से पढ़ाई को लेकर और कोटा के माहौल को लेकर जानकारी ली।
स्टूडेंट ने कहा कि यहां बेहतरीन पढ़ाई होती है और कोटा का माहौल भी सुरक्षित और पारिवारिक है। लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने स्टूडेंट से कहा कि वह पढ़ाई पर ध्यान देकर अपने लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश करें। साथ ही समाज और देश के विकास में अपना योगदान दें। इस दौरान कई राहगीर भी लोकसभा अध्यक्ष को देख कर रुक गए और उनके पास पहुंचे।

