कोटा। कोटा जिला वैश्य महासम्मेलन द्वारा 16 नवंबर को होने वाले वैश्य अन्नकूट महोत्सव व वैश्य महासंगम को भव्य व सन्देशपरक बनाने के उद्देश्य से विभिन्न समितियां नवाचारों के साथ काम कर रही है।
जिला समन्वयक मुकेश विजय ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अन्नकूट में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है। इसके लिए जिला अध्यक्ष दिनेश विजय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की।
जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता व जगदीश अग्रवाल चूने वाले ने बताया कि इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ने अन्नकूट के पोस्टर का विमोचन किया। कोटा संभाग प्रभारी डॉ. आर के राजवंशी ने कहा कि अन्नकूट के लिए राजस्थान के सभी पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। बूंदी , झालावाड़ व बारां में आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठकें चल रही हैं।
बिरला ने वैश्य समाज के आयोजन के लिए अग्रिम शुभकामनायें देते हुए कहा कि समाज की एकजुटता के लिए ऐसे आयोजन आध्यात्म, सामाजिक समरसता व चेतना के बड़े माध्यम बनते हैं।
इस अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एके गुप्ता, महिला अध्यक्ष रजनी गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार गुप्ता, रामविलास जैन, युवा अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता, युवती अध्यक्ष महिमा बंसल , अग्रवाल समाज से डॉ। राजकुमार महाजन, उपाध्यक्ष सीताराम गुप्ता, युवा उपाध्यक्ष संजय विजय एवं मनीष विजय उपस्थित थे।

