कोटा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को सरस सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संघ अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने लोकतांत्रिक कर्तव्यों के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई।
कोटा बूंदी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है और प्रत्येक नागरिक का यह नैतिक व संवैधानिक दायित्व है कि वह निष्पक्ष, निर्भीक एवं जिम्मेदारी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करे। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से जाति, धर्म, लोभ-लालच और किसी भी प्रकार के दबाव से मुक्त होकर मतदान करने का आह्वान किया।
उन्होंने यह भी कहा कि जागरूक मतदाता ही सशक्त राष्ट्र की नींव रखते हैं। युवा वर्ग की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाती है। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने, मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा अन्य नागरिकों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।

