नई दिल्ली। ZTE के सब ब्रैंड REDMAGIC ने चीन में अपना नया गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नया REDMAGIC 6S Pro इसी साल लॉन्च हुए RedMagic 6 Pro का ही अपग्रेडेड वर्जन है। कंपनी ने इसके अलावा एक नई स्मार्टवॉच REDMAGIC Watch Viatality Edition और दूसरी एक्सेसरीज भी लॉन्च की हैं। आइये जानते हैं इन नए फोन्स के बारे में सबकुछ…
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
REDMAGIC 6S Pro में लगभग सारे फीचर्स पुराने रेडमैजिक 6 प्रो वाले ही हैं। नए हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888+ चिपसेट जबकि स्टैंडर्ड वेरियंट में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है। रियर पर दो सेंसर के अलावा, डिवाइस के सॉफ्टवेयर, कूलिंग सिस्टम और टच सैंपलिंग रेट में भी अपग्रेड किए गए हैं।
फोन में आगे की तरफ 6.8 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 720 हर्ट्ज़ है। फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो हार्ट-रेट मॉनिटरिंग सपॉर्ट करता है। यह SGS-सर्टिफाइड स्क्रईन के साथ आता है जो DC डिमिंग भी सपॉर्ट करती है।
नए रेडमैजिक 6एस प्रो में 18 जीबी LPDDR5 ड्यूल-चैनल रैम और 512 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। डिवाइस को ठंडा रखने के लिए इसमें ICE7.0 मल्टी-डाइमेंशनल कूलिंग सिस्टम दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल वाइड, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में ड्यूल-सिम, 5G, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, GNSS, USB 3.0 टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास, एम्बियंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप भी दिए गए हैं।
रेडमैजिक ओएस 4.5 बेस्ड नूबिया UI के साथ आता है जो ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड है। सॉफ्टवेयर में REDMAGIC Projection, Super Base और Game Assistant जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा फोन में ऑनर ऑफ किंग्स और गेम फॉर पीस जैसे गेम्स पर बेस्ड कस्टम थीम भी दी गई हैं। रेडमैजिक 6एस प्रो में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, 4500mAh बैटरी, कैपेसिटिव शोल्डर बटन और 120 वाट फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 169.86 x 77.19 x 9.5 मिलीमीटर और वजन 215 ग्राम है।
कीमत व उपलब्धता
REDMAGIC 6S Pro शाइनिंग ब्लैक, स्टार वाइट और ट्रांसपेरेन्ट एडिशन कलर में मिलता है। ब्लैक कलर वेरियंट में 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम है। जबकि वाइट वेरियंट में 12 जीबी रैम ही मिलेगी। वहीं ट्रांसपेरेन्ट मॉडल को 12 जीबी, 16 जीबी व 18 जीबी रैम वेरियंट में लिया जा सकता है। फोन के प्री-ऑर्डर चीन में शुरू हो चुके हैं और इसकी बिक्री 9 सितंबर से शुरू हो जाएगी। फोन को अगले कुछ सप्ताह में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
शाइनिंग ब्लैक व स्टार वाइट कलर में 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,999 युआन, 12 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,399 युआन जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,799 युआन है। वहीं ट्रांसपेरेंट एडिशन के 12 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,499 युआन, 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,899 युआन, 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,399 युआन और 18 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,399 युआन है।

