लिवाली निकलने से लहसुन 300, गेहूं टुकड़ी 25 रुपये तेज

0
1000

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में शुक्रवार को लहसुन की आवक 7000कट्टे की रही। गेहूं की आवक लगभग 50000 बोरी की रही। आवक की कमी से लहसुन 300 रुपए क्विंटल ऊंचा बिका। गेहूं टुकड़ी 25 रुपये क्विंटल तेज रहा।

जिंसों के भाव इस प्रकार रहे- गेहूं मिल क्वालिटी 1675 से1731 रुपये, गेहूं टुकडी 1720 से 2252 रुपये, गेहूं लोकवान 1700 -1791रुपये क्विंटल रहा। लहसुन 1800से 6200 रुपये प्रति क्विंटल रहा।