नई दिल्ली। एशियाई बाजारों में सप्ताहांत में छाई मंदी का कारण घरेलू बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 81 अंकों की गिरावट के साथ 39133 अंकों पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 21 अंकों की गिरावट के साथ 11,666 अंकों पर खुला। सुबह 9.27 बजे सेंसेक्स 72 अंकों की गिरावट के साथ 39,143 अंकों पर और निफ्टी 24 अंकों की गिरावट के साथ 11,662 अंकों पर कारोबार कर रहा है। यस बैंक के शेयरों पर भारी दबाव बना हुआ है। यस बैंक के शेयर सेंसेक्स में 10.77 फीसदी और निफ्टी में 13.01 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में सीजी पावर, क्रिसिल लिमिटेड, सुदर्शन कैमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, विप्रो, सद्भाव कॉरपोरेशन लिमिटेड में तेजी का माहौल है। निफ्टी में विप्रो, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया में तेजी का माहौल है।
इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में यस बैंक, माइंडट्री, कॉक्स एंड किंग्स, टोरंट फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, केयर रेटिंग में मंदी का माहौल है। निफ्टी में यस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, हिंडाल्को, वीईडीएल, इंफोसिस में मंदी का माहौल है।

