लायंस क्लब कोटा साउथ को मल्टीपल अवार्ड सेरेमनी में मिले 6 पुरस्कार

0
18

कोटा। लायंस क्लब इंटरनेशनल मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट 3233 अवार्ड सेरेमनी में लायंस क्लब कोटा साउथ को वर्ष भर किए गए कार्यों एवं सेवा गतिविधियों के लिए 6 पुरस्कारों से नवाजा गया है। प्रेसीडेंट किशन गुप्ता ने बताया कि जोधपुर में आयोजित समारोह में अध्यक्ष डॉ. संजीव जैन तथा कमेटी द्वारा यह पुरस्कार दिए गए।

उन्होंने बताया कि क्लब को मल्टीपल सर्वश्रेष्ठ स्क्रैपबुक तथा सर्वश्रेष्ठ रक्तदान का पुरस्कार दिया गया। व्यक्तिगत स्तर पर लायन सुधा शर्मा सचिव को मल्टीपल क्लब सेक्रेटरी अप्रिशिएसन अवार्ड तथा मल्टीपल सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय अध्यक्ष का पुरस्कार लायन डॉक्टर सुषमा आहूजा को प्रदान किया गया।

लियो क्लब कोटा साउथ नव्या को बेस्ट लियो क्लब तथा बेस्ट स्क्रैपबुक के लिए पुरस्कार दिया गया। मल्टीपल कन्वेंशन कार्यक्रम में अतुलनीय सहयोग के लिए पूर्व प्रांतपाल राजेंद्र अग्रवाल को भी स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष लायन किशन गुप्ता ने सभी को बहुत-बहुत बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।