कोटा। बालिकाओं की सुरक्षा और जागरूकता की दिशा में पहल करते हुए लायंस क्लब कोटा के तत्वावधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुमानपुरा में संस्कार निर्माण कार्यक्रम के तहत “गुड टच-बैड टच” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्ष सोनल नंदवाना ने बताया कि बालिकाओं कि स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए क्लब ने उपस्थित सभी बालिकाओं को सैनेटरी नेपकिन भेंट किए गए।
उचित व अनुचित स्पर्श को पहचानें
कार्यक्रम की चेयरमैन प्रभा विजय ने बालिकाओं को सरल व प्रभावी ढंग से यह समझाया कि “गुड टच” और “बैड टच” को किस प्रकार पहचाना जा सकता है। उन्होंने एक प्रेरणादायक कहानी के माध्यम से इस संवेदनशील विषय को सहज रूप से प्रस्तुत किया।
प्रभा विजय ने कहा कि आज के युग में बालिकाओं के लिए यह जानना अत्यंत आवश्यक है कि कौन सा स्पर्श सामान्य है और कौन सा अनुचित। उन्होंने बालिकाओं को सिखाया कि यदि कोई व्यक्ति अनुचित तरीके से स्पर्श करे तो तुरंत “न” कहने का साहस दिखाना चाहिए और इसकी जानकारी तुरंत अपने माता-पिता या शिक्षकों को देनी चाहिए।
संस्कार निर्माण पर जोर
वीडीजी- 2 सी.पी. विजयवर्गीय ने कार्यक्रम के दौरान संस्कार निर्माण पर विशेष जोर दिया गया। उन्होने कहा कि बचपन से ही बालिकाओं में अच्छे और बुरे का भेद करने की क्षमता विकसित करना आवश्यक है। समाज में व्याप्त कुरीतियों से बचने के लिए बालिकाओं को सशक्त और जागरूक बनाना जरूरी है।
सचिव मुकेश विजयवर्गीय ने बताया कि कार्यकम में ,VGD-2 सी.पी. विजयवर्गीय जोन चेयरमैन प्रमोद विजय, कार्यक्रम चेयरमैन प्रभा विजय, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत पारीक, शशि भंडारी, शिव नुवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

