लाड़ली बहना रक्षासूत्र समारोह आज, स्पीकर बिरला एवं ऊर्जा मंत्री नागर को बांधेंगी रक्षासूत्र

0
31

कोटा/सांगोद/ बपावर। रक्षाबंधन के अवसर पर लाड़ली बहना रक्षासूत्र समारोह शनिवार को प्रातः 11:30 बजे कृषि उपज मंडी, बपावरकलां में आयोजित किया जाएगा। जहां सांगोद नगर, सांगोद देहात एवं बपावर भाजपा मण्डल की बहनें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को रक्षासूत्र बांंधेंगी।

मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा, चंद्रप्रकाश सोनी तथा कृष्णमुरारी मेहता के नेतृत्व में व्यवस्थाओं को अंतिम रुप दिया जा रहा है। मण्डल अध्यक्ष सत्यवान नागर तथा विजयशंकर सैनी ने बताया कि देवली और कनवास मण्डल का लाड़ली बहना रक्षासूत्र समारोह रविवार को प्रातः 11.30 बजे दरा रोड़ कनवास स्थित खेल ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा।