लाटरी से तय हुआ मुंबई की नई मेयर होगी कोई महिला, दौड़ में बीजेपी की ये पांच पार्षद

0
1

मुंबई। बीएमसी का मेयर कौन बनेगा इसको लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है। लेकिन मेयर कोई महिला बनेगी ये बात पक्की हो गई है। क्योंकि मेयर पद का पोस्ट लॉटरी सिस्टम के जरिए महिला कोटे में गया है। ऐसे में अब बीजेपी अपनी किस महिला पार्षद को मेयर पद देगी ये सवाल अब उठने लगा है।

बीएमसी की 227 सीटें में से 89 सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं। वहीं उनकी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने 29 सीटों पर जीत हासिल की है। दोनों ही दल पूर्ण बहुमत के 114 के आंकड़े से दूर रहे, लेकिन इनकी सीटों की जोड़ मिलाकर 118 बनता है, जिससे ये आपसी सहमति से निगम में अपना मेयर बना सकते हैं।

ऐसे में एक बात तो पक्की है कि मेयर पद दोनों पार्टी में से किसी एक के खाते में ही जाएगा। मगर इन दोनों के सामने जीती गईं महिलाओं में से किसी के एक चुनना है। बीजेपी इन महिला पार्षदों में से किसी एक को मेयर बना सकती है।

बीजेपी वार्ड नंबर 2 से जीतीं तेजस्वी घोसालकर, वार्ड 13 से राणी द्विवेदी, वार्ड 14 से सीमा शिंदे, वार्ड 15से जिज्ञासा शाह, वार्ड 16 से श्वेता कोरगावकर और वार्ड 17 से चुनाव जीतने वाली शिल्पा सांगुरे में से किसी एक को चुन सकती है। इन सब में सबसे ऊपर नाम तेजस्वी घोसालकर का है।

वो दिवंगत शिवसेना (UBT) पार्षद अभिषेक घोसालकर की पत्नी हैं। उनके पति फरवरी 2022 में फेसबुक लाइव के दौरान कारोबारी मॉरिस नोरोन्हा ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। तेजस्वी घोसालकर शिवसेना ठाकरे गुट की पूर्व कॉर्पोरेटर हैं।

तेजस्वी घोसालकर 2017 के मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव में शिवसेना ठाकरे गुट से वार्ड नंबर 1 से जीती थीं। इस बार बीएमसी चुनावों के ऐलान से ठीक पहले तेजस्वी बीजेपी में शामिल हो गईं थी। उन्होंने बीजेपी ने वार्ड नंबर 1 से उम्मीदवार बनाया था। उन्होंने इस चुनाव में जीत हासिल की है। ऐसे में बीजेपी उन्हें मेयर बना सकती है।

ये भी लाइन में
दूसरे नंबर पर रानी द्विवेदी का नाम है। वो वार्ड नंबर 13 से चुनाव जीती हैं। राणा बीजेपी महाराष्ट्र की सेक्रेटरी और स्पोक्सपर्सन भी है। वो बीजेपी की फॉर्मर वाइस प्रेसिडेंट थी। बता दें कि पूर्व में वो नेशनल हॉकी प्लेयर थी। वहीं इसके बाद श्वेता कोरगावकर का नाम आता है जो वार्ड नंबर 16 से चुनाव जीती हैं। वार्ड नंबर 14 से जीतने वाली सीमा शिंदे का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। इनके अलावा वार्ड नंबर 15 से जीतने वाली जिज्ञासा शाह और वार्ड 17 से जीतने वाली शिल्पा सांगुरे भी हैं।