कोटा। चंद्रभागा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित लघु फिल्म ‘गोल्डन आवर’ के पोस्टर का विमोचन गुरुवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के स्टेट चेयरमैन राजेश बिरला ने किया।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के स्टेट चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला ने इस मौके पर कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के बाद का पहला एक घंटा यानी गोल्डन आवर जीवन और मृत्यु के बीच का निर्णायक समय होता है।
उन्होंने कहा कि अक्सर लोग कानूनी भय या अनभिज्ञता के कारण घायल की मदद से पीछे हट जाते हैं, जबकि समय पर की गई छोटी-सी सहायता भी किसी की जान बचा सकती है।
बिरला ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संशोधित न्यू मोटर व्हीकल एक्ट में राहगीरों और मददगार नागरिकों को कानूनी संरक्षण दिया गया है, इसके बावजूद समाज में जागरूकता की कमी है। ऐसी स्थिति में ‘गोल्डन आवर’ जैसी लघु फिल्में आमजन को संवेदनशील बनाने के साथ-साथ उन्हें निडर होकर मानवीय दायित्व निभाने के लिए प्रेरित करेंगी।
फिल्म के माध्यम से न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों की जानकारी दी गई है, ताकि दुर्घटना के समय राहगीर बिना किसी भय के घायल की सहायता के लिए आगे आ सकें। फिल्म के निर्माता डॉ. महेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि फिल्म का निर्देशन वकार अहमद गौरी ने किया है।
फिल्म में डॉ. रामपाल, अब्दुल सलाम, अंकुर गुप्ता, हर्षित दाधीच, रेखा वर्मा, मेघा पाठक, अंजनी पाठक, सुमन महेश्वरी, मेघा मंत्री, सौरभ बैरागी एवं नीरज गौतम सहित कई कलाकारों ने अभिनय किया है।
सिनेमैटोग्राफी संजय वर्मा द्वारा की गई है। कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों व मीडिया प्रतिनिधियों ने फिल्म की सराहना करते हुए इसे जनहित में महत्वपूर्ण बताया।

