लघु उद्योग भारती कोटा की इकाइयों की बैठक में संगठनात्मक मजबूती पर हुआ मंथन

0
8

कोटा। Laghu Udyog Bharati Orientation Program: लघु उद्योग भारती, कोटा की सभी इकाइयों की संयुक्त बैठक एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन मित्तल धातु परिसर, इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया, कोटा में किया गया। कार्यक्रम में संगठन के वरिष्ठ मार्गदर्शक गोविंदराम मित्तल एवं अखिल भारतीय सह-कोषाध्यक्ष सीए महेश गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही।

बैठक में लघु उद्योगों के सशक्तिकरण, संगठनात्मक गतिविधियों की आगामी रूपरेखा एवं भावी कार्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही नव नियुक्त सदस्यों को संगठन की कार्यशैली, मूल उद्देश्य व राष्ट्रीय स्तर की कार्ययोजनाओं से परिचित कराने हेतु ओरिएंटेशन सत्र आयोजित किया गया।

बैठक में सभी इकाइयों के प्रतिनिधियों ने संगठन को और अधिक सक्रिय एवं प्रभावशाली बनाने के लिए विचार व्यक्त किए एवं भावी योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में कोटा मुख्य इकाई से अध्यक्ष अंकुर गुप्ता, सचिव संदीप जांगिड़, कोषाध्यक्ष सीए संदीप बाकलीवाल, महिला इकाई से अध्यक्ष चांदनी पोद्दार, सचिव निहारिका गुप्ता, कोषाध्यक्ष अल्का अग्रवाल, रानपुर इकाई से कोषाध्यक्ष पूरण गुप्ता, उत्तर इकाई से अध्यक्ष संजय शर्मा एवं सचिव पुष्कल जैन सहित कई सक्रिय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर यशपाल भाटिया, राजेन्द्र जैन, विपिन सुद, अंचल पोद्दार, नितिन अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य सदस्य भी मौजूद रहे। सभी उपस्थितजनों ने लघु उद्योगों को संगठित कर स्वदेशी उद्योग के विकास में सतत योगदान देने की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित में उद्योग सशक्तिकरण की भावना के साथ किया गया।