लंबित मांगों के समर्थन में 21 फरवरी को बैंक कर्मियों की विशाल बाइक रैली

0
46

कोटा। यूनाइटेड फॉर्म्स ऑफ बैंक यूनियंस के आव्हान पर लंबित मांगों के समर्थन में 21 फरवरी को एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कोटा के सभी बैंक कर्मचारी और अधिकारी हिस्सा लेंगे। बाइक रैली बैंक ऑफ बड़ौदा झालावाड़ रोड़ के बाहर से रवाना होकर गुमानपुरा, वल्लभ नगर चौराहा, घोड़ा वाला बाबा चौराहा से शॉपिंग सेंटर होती हुई छावनी चौराहा होकर वापस झालावाड़ रोड़ ब्रांच पर पहुंचेगी।

बैंक प्रबंधन द्वारा 12 वें वेतन समझौते के दौरान लंबित मुद्दों पर भारतीय बैंक संघ IBA द्वारा लंबे समय से समुचित कार्यवाही नहीं कर टालमटोल की नीति अपनाई जाती रही है। बैंक यूनियनो के संयुक्त मंच AIBEA, AIBOC, NCBE, AIBOA, BEFI, INBEF, INBOC, NOBW, NOBO ( UFBU) द्वारा विचार विमर्श के बाद निम्न वर्णित मांगों को लेकर 24 एवं 25 मार्च के दिन नियमित 48 घंटे की 2 दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का आव्हान किया गया है।

उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पदम पाटोदी संयोजक यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस, ललित गुप्ता अध्यक्ष, हेमराज सिंह गौड़ उप सचिव, राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाइज यूनियन, डी एस साहू महासचिव सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया कर्मचारी यूनियन, आर बी मालव महासचिव केनरा बैंक, वर्कमेन एम्पलाइज यूनियन, नरेन्द्र सिंह वाइस चेयरमैन केनरा बैंक एम्पलाइज यूनियन, अमित पंचोली सचिव पंजाब नेशनल बैंक एम्पलाइज यूनियन, अनिल ऐरन, अध्यक्ष यूको बैंक स्टॉफ एसोसिएशन, यतीश शर्मा उप महासचिव बैंक ऑफ बड़ौदा स्टॉफ यूनियन, रमेश सिंह महासचिव, मोहम्मद शाहिद सहायक महासचिव स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया स्टॉफ एसोसिएशन, मोहम्मद शहाबुद्दीन यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, करनैल सिंह इंडियन बैंक, मुदित गोयल उपाध्यक्ष, दानिश इमरान हाशमी उप महासचिव बैंक ऑफ इण्डिया ऑफिसर एसोसिएशन, अरविन्द मीणा महासचिव सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया ऑफिसर एसोसिएशन, सुहास वर्धन सक्सेना क्षेत्रीय सचिव, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया ऑफिसर एसोसिएशन, ब्रजमोहन सैन अध्यक्ष, लोकेश सोनी सचिव ए आई पी एन बी ओ ए, नरेन्द्र जाट स्टेट ट्रेजरार एन ओ बी ओ, नरेन्द्र सिंहल एन ओ बी डब्लू , रवि कुमार शर्मा, राजेश अग्रवाल बैंक ऑफ इण्डिया आदि बैंक कर्मी नेता अपने अपने बैंकों के अधिकारियों,कर्मचारियों से बराबर संपर्क बनाए हुए हैं।