रोल्स-रॉयस की सबसे ताकतवर कार भारत में लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

0
16

नई दिल्ली। Rollsroyce spectre black badge: रोल्स-रॉयस स्पेक्ट्रे ब्लैक बैज भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे भारतीय मार्केट में 9.5 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। कार की बुकिंग अब ब्रांड के चेन्नई और नई दिल्ली शोरूम में शुरू हो गई है। बता दें कि यह कार इस साल फरवरी में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुई थी जो अब तक की सबसे पावरफुल रोल्स-रॉयस है। वहीं, रोल्स-रॉयस इंडिया ने जनवरी में स्टैंडर्ड स्पेक्ट्रे ईवी को 7.62 करोड़ रुपये में लॉन्च किया था।

अगर पावरट्रेन की बात करें तो रोल्स-रॉयस स्पेक्ट्रे ब्लैक बैज में डुअल मोटर सेटअप दिया गया है जो 659bhp की अधिकतम पावर और 1,075Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह कार 4.1 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ सकती है। बता दें कि स्पेक्ट्रे ब्लैक बैज में 102kWh की बैटरी दी गई है जिसकी WLTP रेंज 530km तक है।

रोल्स-रॉयस ब्लैक बैज में अलग-अलग 23 इंच के फोर्ज्ड एल्युमीनियम व्हील्स के साथ-साथ नया वेपर वॉयलेट पेंट भी दिया गया है। इसके अलावा, कार में स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी हुड ऑर्नामेंट, फ्रंट ग्रिल, डोर हैंडल और बैज ब्लैक-आउट एलिमेंट्स दिए गए हैं। स्पेक्ट्रे ब्लैक बैज में चार कलर ऑप्शन टेलर्ड पर्पल, चार्ल्स ब्लू, चार्ट्रूज और फोर्ज येलो मौजूद हैं।