रोटी व्यवहार के साथ बेटी व्यवहार की पहल बनेगी समाज में परंपरा: विजय

0
129

माथुर वैश्य समाज के अन्नकूट में दिखा समरसता का संदेश

कोटा। कोटा जिला वैश्य महासम्मेलन द्वारा 16 नवंबर को होने वाले वैश्य अन्नकूट महोत्सव व वैश्य महासंगम की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसी के तहत बनाई आयोजन समिति के सदस्य व पदाधिकारी समाज के अन्य अन्नकूट में पहुंच कर सभी को वैश्य महासंगम में शामिल होने के लिए संकल्पबद्ध कर रहे हैं।

जिला समन्वयक मुकेश विजय ने बताया कि रविवार को माथुर वैश्य समाज का अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया गया, जिसमें जिला अध्यक्ष दिनेश विजय, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एके गुप्ता, अन्नकूट के उपसंयोजक प्रवीण गुप्ता केबीएस, जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता व जगदीश अग्रवाल चूने वाले का माल्यार्पण कर, दुपट्टा औढाकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर बतौर अतिथि जिलाध्यक्ष दिनेश विजय ने समाज के सभी घटकों को एकजुट कर एक मंच पर आने का आह्वान किया। इससे समस्याओं का समाधान भी शीघ्र होगा। अन्नकूट भी मिल जुलकर रहने का ही संदेश देता है। समरसता का संदेश ही समाज को नित नई ऊंचाईयों पर पहुंचाएगा।

उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि हम सभी घटक रोटी के व्यवहार के साथ एक दूसरे घरों में बेटी देकर पारिवारिक जुड़ाव को स्थापित करें। अन्नकूट के माध्यम से एक साथ पारिवारिक माहौल में भजन – भोजन के संदेश की तरह ही एक साथ और वैश्य महासम्मेलन से देशभर में एकरूपता का संदेश दें।

इस अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एके गुप्ता, वैश्य समाज की महिला अध्यक्ष रजनी गुप्ता, माथुर वैश्य समाज के अध्यक्ष केपी, मंत्री अजय गुप्ता, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र गुप्ता, महिला अध्यक्ष निधि गुप्ता, सचिव रंजना गुप्ता, डॉ प्रवीण कोठारी, पंकज गुप्ता, अनिल गुप्ता, केंद्रीय कार्यकारिणी की रेणु गुप्ता व महिला मंच की उपाध्यक्ष अनिता गुप्ता उपस्थित थीं।