रोटरी क्लब ने किया रक्त जागृति अभियान का शुभारंभ, वर्षभर चलेगा सेवा प्रकल्प

0
13

कोटा। रोटरी क्लब कोटा द्वारा मंगलवार को रक्त जागृति अभियान का शुभारंभ रोटरी बिनानी सभागार से किया गया। प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि क्लब अध्यक्ष मनोज सोनी, संदीप चांदीवाला, प्रद्युम्न पाटनी ने हरी झंडी दिखाकर रक्त वाहिनी को रवाना किया।

उन्होंने बताया कि यह अभियान वर्ष भर शहर के विभिन्न स्थानों पर चलाया जाएगा। जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान जैसे पुण्य कार्य से जोड़ना है।

प्रोजेक्ट निदेशक संजय जैन एवं अमित ठाकुर ने बताया कि पहले चरण में अभियान के तहत कोटा के 12 प्रतिष्ठित संस्थानों में जाकर रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाई गई। इन संस्थानों में न्यायिक कर्मचारी संघ कार्यालय कोर्ट परिसर, मैगपाई स्कूल, अन्नपूर्णा पब्लिक स्कूल, बुल फिटनेस जिम, ट्रिम इंजीनियरिंग सर्विसेज, कॉन्ट्राइव इंस्ट्रुमेंटेशन प्राइवेट लिमिटेड, भामाशाह मंडी, ई-सरल, प्रकाश स्पोर्ट्स, स्पर्धा आईएएस अकेडमी , पायस फूड इंडिया (कैलोरी), गोदावरी धाम पर शिविर लगाए गए। जहां आमजन को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया गया।

क्लब सचिव नीरज अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर सुबह 8 बजे प्रारंभ होकर रात 8 बजे तक चला। शिविर के दौरान बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिनमें कुल 216 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। जो कई ज़िंदगियों को बचाने में सहायक सिद्ध होगा।

कोषाध्यक्ष उमेश गोयल ने जानकारी दी कि क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष स्व. हरीश अग्रवाल चांदीवाला के सुपुत्र संदीप जी चांदीवाला का विशेष सहयोग रहा ।