रोटरी क्लब खेलों का महाकुंभ, महिला- पुरूष टीमों ने क्रिकेट में दिखाया दम

0
14

कोटा। Rotary Club Sports Maha Kumbh: रोटरी क्लब कोटा द्वारा आयोजित महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में प्रियंका शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने बाजी मारते हुए विजेता का ताज अपने नाम किया। वहीं पुरूष क्रिकेट में अनिलका लीजेंड्स ने जीत दर्ज की।

इस दौरान महिला क्रिकेट की चार टीमों अमन रॉयल्स, लाइफ आर्मर वॉरियर्स, प्राकाम्य ब्यूटीज, ऑर्नेट डायमंड्स की महिला खिलाडियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के शुभारंभ पर रोटरी क्लब कोटा के अध्यक्ष मुकेश व्यास ने सभी महिला खिलाड़ियों का दुपट्टा पहनाकर और तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और यह टूर्नामेंट इस बदलाव का जीवंत प्रमाण है। रोटरी क्लब कोटा के कोषाध्यक्ष जयंत उपाध्याय ने बताया कि इस टूर्नामेंट में महिला क्रिकेट की चार टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, जिसमें हर चौका-छक्का रोमांच से भरपूर रहा।

मेंटर कमल डीप सिंह ने बताया कि पुरुष वर्ग में छह टीमों ने मुकाबला किया। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर दीपक मेहता ने बताया कि पुरूष क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्सव अब्दजात्या की कप्तानी वाली अनिलका लीजेंड्स ने जीत दर्ज की।

मैदान में हर खिलाड़ी ने अपनी टीम को आगे बढ़ाने के लिए पूरा दम लगाया और दर्शकों को एक यादगार खेल देखने को मिला। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर उमेश गोयल ने बताया कि खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और क्लब को भारत में सबसे बेहतरीन बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।