कोटा। District governor Pragya Mehta honored: रोटरी क्लब कोटा की ओर से बुधवार को अपने क्लब से चयनित प्रथम महिला डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रज्ञा मेहता का स्वागत एवं अभिनन्दन कार्यक्रम क्लब परिसर में आयोजित किया।
क्लब अध्यक्ष मुकेश व्यास ने बताया कि रोटरी क्लब कोटा के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में कोटा के सभी रोटरी क्लबों सदस्यों एवं प्रतिनिधियों ने माला दुपट्टा एवं उपरणा पहनाकर प्रज्ञा मेहता एवं राजीव मेहता का अभिनन्दन किया। उपस्थित सदस्यों ने साफा पहनाकर एवं मोमेंटो भेंट कर उन्हें सुखद यात्रा की शुभकामनाएं प्रदान की।
क्लब कोषाध्यक्ष जयंत उपाध्याय ने बताया कि वे अपनी गवर्नरशिप का प्रशिक्षण लेने अमेरिका जा रही हैं। यह उनके लिए नया अनुभव होगा। प्रज्ञा मेहता कोटा की पहली महिला रोटेरियन हैं। जिन्हे प्रांतपाल के रूप में रोटरी इंटरनेशनल की अमेरिका में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल असेंबली में गवर्नर प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने का गौरव प्राप्त हुआ है।सत्र 2025 -26 में प्रान्त 3056 के 80 से अधिक क्लबों का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल सीएम बिरला, पूर्व अध्यक्ष गोपाल सपरा, डॉ. राजीव नारंग, जीडी मोहता, सीए मेहता, एससी जैन, एके जैन, सुनील बाफना, डॉ. विक्रांत माथुर सहित डॉ. एमएल अग्रवाल, रामगोपाल अग्रवाल आदि वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित थे। आगामी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खींची, सार्जेंट एट आर्म्स अनुपम शर्मा मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव घनश्याम मूंदड़ा ने किया।

