रोटरी क्लब कोटा ने ‘एक परिवार- एक पेड़’ अभियान के तहत लगाए कल्पवृक्ष

0
12

कोटा। रोटरी क्लब कोटा द्वारा बुधवार को रोटरी सभागार गार्डन में पांच कल्पवृक्ष रोपे गए। यह कार्यक्रम रोटरी की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रज्ञा मेहता द्वारा चलाए जा रहे “एक परिवार- एक पेड़” अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया।

क्लब अध्यक्ष मनोज सोनी एवं सचिव नीरज अग्रवाल ने बताया कि क्लब द्वारा इस अभियान को पूरे वर्षभर चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत न केवल पेड़ लगाए जाएंगे, बल्कि उनकी नियमित देखभाल और संरक्षण भी सुनिश्चित किया जाएगा।

कार्यक्रम निदेशक संजय गोयल एवं दीपक भार्गव ने बताया कि कल्पवृक्ष जैसे उपयोगी और औषधीय महत्व के वृक्षों का चयन पर्यावरण के साथ-साथ स्वास्थ्य दृष्टिकोण से भी लाभकारी है। रोटरी क्लब कोटा का यह प्रयास समाज को हरित बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष उमेश गोयल, दीपक मेहता, पूर्व अध्यक्ष सीएम बिड़ला, मुकेश व्यास, प्रीतम गोस्वामी, सुरेश अग्रवाल, संजय शर्मा, सुरेश जैन आदित्य जैन, प्रसीडेंट इलेक्ट लक्ष्मण सिंह खींची सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।