रोटरी क्लब कोटा ने उत्कृष्ट सेवा देने वाली 90 विभूतियों को किया सम्मानित

0
7

कोटा। रोटरी क्लब कोटा द्वारा सेवा सम्मान कार्यक्रम काआयोजन रोटरी बिनानी सभागार में किया गया। क्लब अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया कि क्लब द्वारा समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 90 डॉक्टर्स एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आईपीएस डॉ. अमृता दुहान रहीं। जिन्होंने डॉक्टर डे और सीए डे की बधाई देते हुए, समाज में इन दोनों वर्गों की सेवा भावना और योगदान की प्रशंसा की।

वरिष्ठ डॉक्टरों एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स में विशेष रूप से डॉ. राकेश जिंदल, डॉ. जीडी रामचंदानी, डॉ. एसके गोयल, डॉ. विजय सरदाना, डॉ. रवि भार्गव, सीए सीएम बिरला , सीए बीएल भोजवानी, सीए बद्री विशाल माहेश्वरी, सीऐ जैसी प्रतिष्ठित विभूतियों का भी मोतियों की माला पहनाकर एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

क्लब सचिव नीरज अग्रवाल ने बताया कि यह सम्मान समारोह उन निस्वार्थ सेवाभावी प्रोफेशनल्स को समर्पित था। जो समाज की भलाई के लिए निरंतर कार्यरत हैं। क्लब कोषाध्यक्ष उमेश गोयल ने बताया कि इस अवसर पर डॉक्टर्स की व्यस्त दिनचर्या और आपात चिकित्सा स्थितियों की चुनौतियों पर आधारित एक सशक्त नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने अत्यंत सराहा। साथ ही, देश की अर्थव्यवस्था में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका को प्रदर्शित करता हुआ एक और नाट्य प्रस्तुति दी गई।

प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रही सांस्कृतिक संध्या, जिसमें उपस्थित डॉक्टर्स एवं सदस्यों ने गीत-संगीत की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम निदेशकों डॉ. शेफाली, डॉ. शशांक शर्मा, सीए देवेंद्र, सीए कोमल कटारिया, डॉ. प्रमोद-कविता नागर तथा सीए मोहन-कल्पना गोयल ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। मंच का संचालन पंकज लड्ढा ने किया। कार्यक्रम के अंत में सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर रोटरी क्लब कोटा की ओर से शुभकामनाएं एवं आभार प्रकट किया गया।